Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रशासन और मंत्रियों की अनदेखी ने शहर को बना दिया कूड़े का ढेर: जसवंत पवार

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News,30 दिसम्बर:
यू तो फरीदाबाद शहर को अब स्मार्ट सीटी का दर्जा प्राप्त हो चूका है, परन्तु शहर के सड़कों पर गंदगी के ढेरों और नेशनल हाईवे पर ना जलती लाइटे स्मार्ट सिटी को आइना दिखा रही है।
समाज सेवी जसवंत पवार ने शहर के नेताओं से सवाल करते हुए पूछा कि शहर के अलग-अलग मुख्य चौराहों पर पड़े कूड़े के ढेर को लेकर कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी कहते हैं कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मुहिम को पूरे देश में चला रहे हैं और वहीं दूसरी और फरीदाबाद में बीजेपी के मंत्री और विधायक इस मुहिम पर पानी फिरते दिख रहे हैं फरीदाबाद में आज सड़कों पर देखे तो गंदगी के ढेर लगे हुए हैं पूरे शहर को इन्होंने गंदगी का ढेर बना दिया है। जिसके चलते फरीदाबाद शहर अभी तक एक बार भी स्वछता सर्वेक्षण में अपनी कोई अहम् भूमिका अदा नहीं कर पा रहा है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारा फरीदाबाद शहर स्वच्छता सर्वे में फिर से फिसड्डी आएगा। साल 2021 में स्वछता सर्वेक्षण 1 मार्च से 28 मार्च तक किया जाना है जिसको लेकर लगता नहीं की जिला प्रसाशन व नेता फरीदाबाद शहर की स्वछता को लेकर बिल्कुल भी चिंतित दिखाई दे रहे हो।
इस मौके पर जसवन्त पंवार ने फरीदाबाद वासियों से अनुरोध किया कि अगर हमें अपना शहर स्वच्छ और सुंदर बनाना है तो हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे जहां पर भी गंदगी के ढेर हैं आप वीडियों बनाएं, सेल्फी ले, फोटो खींचे और नेताओं और प्रशासन तक उसे पहुंचाएं, हमें जागरूक होना होगा तभी जाकर यह फरीदाबाद शहर हमारा स्वच्छ बन पाएगा।


Related posts

जानिए कौन है वो उद्योगपति जिसकी कोठी की दीवारों में से मिली तीन करोड़ की नगदी?

Metro Plus

मसालों के बादशाह MDH वाले महाशय धर्मपाल का निधन

Metro Plus

पत्रकार सम्मेलन 21 अप्रैल फरीदाबाद हरियाणा से दस हजार महिलाएं जनाक्रोश रैली में लेंगीं भाग

Metro Plus