मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 30 दिसम्बर: जैसे-जैसे जनवरी-2021 नजदीक आती जा रहा है, वैसे-वैसे रोटरी इंटरनेशनल District-3011 के डिस्ट्रिक गवर्नर के चुनावों के लिए गहमागहमी तेज होती जा रही है। रोटरी वर्ष 2023-24 के डिस्ट्रिक गवर्नर यानि DGND के चुनाव संभावित तौर पर जनवरी माह के अंत तक पूरे होने है।
इस मामले में जब डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव राय मेहरा से बात की गई तो उनका कहना था कि DGND के लिए दावेदारों/उम्मीदवारों के बॉयो डाटा उनके पास आ चुके हैं और संभवत: इसी सप्ताह शुक्रवार-शनिवार को इन बॉयो डाटा को Council of Governors (COG) सहित उन सभी 90 रोटरी क्लबों के प्रधानों और को भेज दिया जाएगा जिन्हें वोट देनी है। डीजी मेहरा के मुताबिक प्रधानों को बॉयो डाटा भेजने के बाद उन्हें इन उम्मीदवारों के बॉयो डाटा को देखने-समझने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा ताकि वो उन्हें देखकर समझ सकें कि उन्हें किसको वोट देनी है। इसके बाद रोटरी इंटरनेशनल तय करेगा कि इलेक्शन के लिए वोटिंग कब से शुरू होगी। तारीख Fix होने के पश्चात क्लब प्रधानों को Online वोटिंग करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव राय मेहरा की माने तो जनवरी के अंत तक संभवत: वोटिंग की काऊंटिंग होकर DGND का नाम घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि DGND के इस चुनाव को लडऩे के लिए रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से जिन लोगों ने फिलहाल अपनी दावेदारी ठोकी हुई उनमें रो.आभा झा चौधरी, रो. अजीत जालान, डॉ. पुष्पा सेठी और रो. जितेन्द्र गुप्ता एडवोकेट के नाम शुमार हैं। ये चारों अपने-अपने विजन और एजेंडे के साथ रोटरी क्लब के प्रधानों को अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए रिझाने में लगे हुए हैं। ध्यान रहे कि इन सभी दावेदारों को अपने-अपने प्रचार के लिए रोटरी के प्रोटोकोल फोलो करने होते हैं।
काबिलेगौर रहे कि डिस्ट्रिक गवर्नर के चुनावों में रोटरी क्लब के प्रधान क्लब की तरफ से अपनी डालते हैं। इसके लिए क्लब प्रधान चाहे तो अपने-अपने क्लब की बोर्ड मिटिंग बुलाकर बोर्ड मेंबर्स से सलाह-मशवरा कर भी अपनी वोट डाल सकता है, लेकिन वोट किसी को डालनी है, यह प्रधान का एकाधिकार है जोकि अब ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत डाली जाती है। इस प्रक्रिया के तहत क्लब प्रधान अपनी पसंद के अनुरूप ऑपशन के आधार पर 1st, 2nd, 3rd व 4th उम्मीदवार के लिए वोटिंग करेंगे।
रोटरी रिकॉर्ड के मुताबिक दिल्ली-हरियाणा के साऊथ दिल्ली, फरीदाबाद, रोहतक, पलवल, नारनौल आदि विभिन्न जिलों को मिलाकर रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के अंर्तगत हाल-फिलहाल 110 रोटरी क्लब हैं जिनमें से अकेेले फरीदाबाद में ही 29 क्लब हैं। लेकिन इन 110 रोटरी क्लबों में से कुल 90 रोटरी क्लब ही फिलहाल ऐसे हैं जोकि इस DGNDके चुनाव में भाग ले सकेंगे क्योंकि बाकी के क्लब नए बने हैं जोकि रोटरी के नियमानुसार फिलहाल इस चुनाव में भाग नहीं ले सकते।
रोटरी रिकॉर्ड के मुताबिक इन 90 रोटरी क्लबों में कुल 151 वोट हैं। इनमें से रोहतक के दो क्लबों रोहतक स्कॉलर्स में 6 और रोहतक मेन में 5 यानि कुल 11 वोट हैं, वहीं फरीदाबाद के 20 क्लबों में 33 वोट हैं। इनमें से भी फरीदाबाद ईस्ट और फरीदाबाद मिड टाऊन में 3-3 यानि 6 वोट हैं। इसलिए DGND के इस चुनाव में हरियाणा का फरीदाबाद ही एकमात्र शायद ऐसा जिला है जोकि DGND के चुनाव में यह तय करेगा कि रोटरी वर्ष 2023-24 के लिए डिस्ट्रिक गवर्नर का ताज उपरोक्त चारों में से किसके सिर पर रखा जाए। यदि रोहतक की बात करें जहां दो क्लबों में ही 11 वोट हैं, तो रोटरी के दिग्गजों के मुताबिक अभी तक कोई भी गवर्नर ऐसा नहीं बना जिसे रोहतक के क्लबों ने स्पोर्ट की हो। अब देखना यह कि इस बार के चुनावों में ऊंट किस करवट बैठता है।
बता दें कि रोटरी नियम के मुताबिक प्रत्येक रोटरी क्लब में 37 मेंबर्स तक एक वोट होती है और उसके बाद प्रत्येक 25 मेंबर्स पर एक-एक वोट बढ़ती चली जाती है। जैसे कि 37 तक एक, 38 से 62 तक 2, 63 से 87 तक तीन यानि प्रत्येक 25 मेंबर्स पर जिनका रिकार्ड आपने एक जुलाई या एक जनवरी को इलेक्शन डिक्लेयर होने से पहले रोटरी इंटरनेशनल को फीस सहित भेजा हो, के बाद मानी जाती है। -क्रमश:
नोट:- अगली खबर में हम आपको बताएंगे कि DGND के लिए उपरोक्त चारों दावेदार किस प्रकार से तैयारी कर रहे हैं और कौन-कौन लोग इनको किस तरीके से Support कर रहे हैं खासकर PDG और रोटरी डिस्ट्रिक के सीनियर मैंबर्स।
- अगर कोई रोटरी क्लब अपने क्लब के प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पब्लिक इमेज के लिए मैट्रो प्लस में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो वह हमारी मेल आईडी [email protected] और व्हट्सअप नंबर 9811165707पर भेज सकते हैं।
List of Council of Governors (COG)