मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 4 जनवरी: जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया था कि डिस्ट्रिक गवर्नर यानि DGND के चुनाव संभावित तौर पर जनवरी माह के अंत तक पूरे हो जाएंगे और शुक्रवार-शनिवार तक उम्मीदवारों/दावेदारों के बॉयो डाटा को काऊंसिल ऑफ गवर्नरस (COG) सहित उन सभी 90 रोटरी क्लबों के प्रधानों को भेज दिया जाएंगे जिन्हें इस चुनाव में वोटिंग करनी हैं। तो हम आपको बता दें कि इस क्रम में डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव राय मेहरा ने वीरवार, को बायोडाटा क्लब प्रधानों को फ्लोट कर दिए हैं।
इसी के साथ अब DGND चुनावों की कार्यवाही शुरू हो गई है। डीजी मेहरा के मुताबिक क्लब प्रधानों को बॉयो डाटा भेजने के बाद उन्हें इन उम्मीदवारों के बॉयो डाटा को देखने-समझने के लिए 15 दिन का समय वीरवार से शुरू हो गया है। ये समय इसलिए दिया गया है ताकि इस दौरान क्लब प्रधान बॉयोडाटा देखकर समझ सकें कि उन्हें किस उम्मीवार को प्राथमिकता के तौर पर वोट देनी है ।
अब गेंद रोटरी इंटरनेशनल पाले में आ गई है, वह तय करेगा कि इलेक्शन के लिए वोटिंग कब से शुरू होनी हैं। तारीख फिक्स होने के पश्चात क्लब प्रधानों को ऑनलाईन वोटिंग करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। जिसके बाद जनवरी के अंत तक संभवत: वोटिंग की काऊंटिंग होकर DGND का नाम घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि DGND के इस चुनाव को लडऩे के लिए रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से जिन चार लोगों ने अपनी दावेदारी/उम्मीदवारी ठोकी हुई उनमें पूर्व प्रधान रो.आभा झा चौधरी, पूर्व प्रधान रो. अजीत जालान, पूर्व प्रधान रो. जितेन्द्र गुप्ता एडवोकेट और पूर्व प्रधान डॉ. पुष्पा सेठी के नाम शुमार हैं। इनमें से रो. जितेन्द्र गुप्ता एडवोकेट जहां पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, वहीं डॉ. पुष्पा सेठी ने रोटरी वर्ष 2017-18 में दावेदारी तो की थे लेकिन किन्हीं कारणों के चलते चुनाव से दो महीने पहले दावेदारी वापिस ले ली थी और अब इस बार उम्मीदवार बनकर चुनावी रण में उतर चुकी हैं।
–क्रमश:
नोट:- अगर कोई रोटरी क्लब अपने क्लब के प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पब्लिक इमेज के लिए मैट्रो प्लस में प्रकाशित करवाना चाहते हंै तो वह हमारी मेल आईडी और व्हट्सअप नंबर पर भेज सकते हैं।
Bio Data PP Rtn. Abha Jha Choudhary
Bio Data PP Rtn. Ajeet Jalan
Bio Data PP Rtn. Jeetender Gupta
Bio Data PP Rtn. Dr. Pushpa Sethi