Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 4 जनवरी:
बल्लभगढ़ में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के रेस्ट हाउस में नगर-निगम बिजली बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत रूके हुए कार्यों में तेजी लाने पर समीक्षा की गई। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने निगम के अधिकारियों को शहर में बनाए जा रहे ऑडीटोरियम, लघु सचिवालय व रैन बसेरा के अलावा शहर में चल रहे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं। परिवहन मंत्री ने निगम के अधिकारियों से सैक्टर-3 गुरूग्राम कैनाल से लेकर तिगांव रोड़ तक करीब दो करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली सड़क पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सड़क बल्लभगढ़ से सैक्टर-10 की तरफ फरीदाबाद जाने के लिए बहुत ही सुगम हो जाएगी।
इस मौके पर मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह सड़क 58 फुट चौड़ी होगी जिसमें डिवाइडर के दोनों तरफ 24-24 फुट की रोड़ ओर बाकी हिस्से में टाइल लगाने की योजना है। जल्द ही इस योजना को पूरा कराएंगे। उनका कहना है यदि यह रोड़ डबल बन जाएगा तो जाम की समस्या से नही जूझना पड़ेगा। गुरूग्राम कैनाल से तिगांव रोड़ तक डबल बनने वाले रोड़ पर बिजली विभाग और फारेस्ट विभाग व नगर-निगम को भी अपने-अपने कार्यो को जल्द पूरा करने की बात कही है। इस बैठक में नगर-निगम के एस.सी. रवि शर्मा, एक्सईन जी.पी. वाधवा, बिजली विभाग के एक्सईन रोडवेज के महाप्रबंधक रॉजीव नागपाल, जितेंद्र ढुल, एसडीओ विनोद कुमार, वन विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसके अलावा मीटिंग समाप्त करने के बाद जैसे ही मंत्री जी निकल कर बस अड्डा के सामने पहुंचे तो उन्होंने वहां पर अवैध रूप से सवारियों को भर रही दो प्राइवेट बसों को भी इंपाउंड कराया है उन्होंने कहा है कि हरियाणा रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए हरियाणा सरकार सख्त कदम उठा रही है।


Related posts

ऊंट बुग्गी से 200 ट्रकों तक पहुंचने का सफेदपोश ट्रांसपोर्टर का सफरनामा!

Metro Plus

पंचायत चुनावों में समर्थकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों पर लगाा प्रतिबंध

Metro Plus

कॉलेजों में दाखिला ना मिलने के चलते छात्र फंस रहे हैं शिक्षा की दुकानों एवं दलालों के मकडज़ाल में

Metro Plus