Metro Plus News
गुड़गांवदिल्लीफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

Rotary : 12 फरवरी को तय होगा किसके सिर होगा डिस्ट्रिक गवर्नर यानि DGND का ताज, चुनावी सरगर्मी हुई तेज।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 13 जनवरी:
रोटरी डिस्ट्रिक-3011 में रोटरी वर्ष 2023-24 के लिए डिस्ट्रिक गवर्नर यानि अब का DGND का ताज किसके सिर होगा, इसका फैसला आगामी 12 फरवरी को हो जाएगा। इसी के साथ काफी समय से उम्मीदवारों के बीच चली आ रही कशमकश भी समाप्त हो जाएगी। रोटरी इंटरनेशनल और डिस्ट्रिक गवर्नर ने इस पद के लिए चुनावों की घोषणा करते हुए चुनावों की तारीख का एलान कर दिया गया है।
डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव राय मेहरा के अनुसार आगामी 29 जनवरी को सुबह 9 बजे से DGND के लिए से ऑनलाईन वोटिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि 15 दिनों तक चलते हुए 12 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। चूंकि ये सारी वोटिंग ऑनलाईन होगी इसलिए वोटों की काऊंटिंग कर 12 फरवरी को ही DGND के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
बाकायदा इस सारी चुनावी प्रक्रिया से क्लब प्रधानों को अवगत कराने के लिए रोटरी इंटरनेशनल की तरफ से सभी क्लब प्रधानों को उनकी रजिस्ट्रर्ड ई-मेल पर एक लिंक भेजा जाएगा जिस ङ्क्षलक को ओपन कर क्लब प्रधानों को 15 दिनों के अंदर सोच-विचार कर ऑप्शन के आधार पर ऑनलाईन वोटिंग करनी होगी।
वहीं डिस्ट्रिक गवर्नर कार्यालय द्वारा द्वारा वोटिंग में हिस्सा लेने वाले क्लब प्रधानों को आज एक ई-मेल भेजते ही डीजीएनडी पद के लिए ये भी बता दिया गया है कि किस रोटरी क्लब की कितनी वोट हैं और ऑनलाईन करने की क्या प्रक्रिया है। इसके लिए उन्हें यू-ट्यूब का एक लिंक भी भेजा गया है।
जैसा कि हमने आपको पहले भी बता दिया था कि डिस्ट्रिक गवर्नर यानि डीजीएनडी के चुनावों के लिए सभी चारों उम्मीदवारों के बॉयो डाटा को काऊंसिल ऑफ गवर्नरस (सीओजी) सहित उन सभी 90 रोटरी क्लबों के प्रधानों को भेजा जा चुका है जिन्हें इस चुनाव में वोटिंग करनी हैं।
एक बार फिर बता दें कि डीजीएनडी के इस चुनाव को लडऩे के लिए रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से जिन चार लोगों ने अपनी दावेदारी/उम्मीदवारी ठोकी हुई उनमें पूर्व प्रधान रो.आभा झा चौधरी, पूर्व प्रधान रो. अजीत जालान, पूर्व प्रधान रो. जितेन्द्र गुप्ता एडवोकेट और पूर्व प्रधान डॉ. पुष्पा सेठी के नाम शुमार हैं। इनमें से रो. जितेन्द्र गुप्ता एडवोकेट जहां पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, वहीं डॉ. पुष्पा सेठी ने रोटरी वर्ष 2017-18 में दावेदारी तो की थे लेकिन किन्हीं कारणों के चलते चुनाव से दो महीने पहले दावेदारी वापिस ले ली थी और अब इस बार उम्मीदवार बनकर चुनावी रण में उतर चुकी हैं।
इस बार उक्त चारों उम्मीदवार अपने-अपने विजन के साथ चुनावी रणक्षेत्र में उतरे हैं। ये सभी अपने-अपने तरीकों से किस प्रकार क्लब प्रधानों को अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए रिझा रहे हैं या प्रयासरत हैं, ये हम आपको अपनी अगली खबर में बताएंगे।
वैसे हमारी भी सभी क्लब प्रधानों से अपील है कि वो अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए सोच-समझकर ही उस उम्मीदवार को वोट दे जोकि रोटरी और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखता हो। -क्रमश:

नोट:- अगर कोई रोटरी क्लब अपने क्लब के प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पब्लिक इमेज के लिए मैट्रो प्लस में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो वह हमारी मेल आईडी [email protected] और व्हट्सअप नंबर 9811165707 पर भेज सकते हैं।


Related posts

जानिए? वैष्णोदेवी मंदिर ने कोरोना पीडि़तों के लिए कैसे की मदद

Metro Plus

केसरिया हिंदू वाहिनी में महिलाओं की नियुक्ति कर प्रदेश कार्यालय खोला गया।

Metro Plus

बिट्टू टिक्की वाले @ BTW की मिठाईयों में छापेमारी में देखो कॉंकरॉच मिला या कुछ और?

Metro Plus