Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जरूरतमंदों की मदद और भूखे को भोजन उपलब्ध कराने में मिलता है सुकून: विकास फागना

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 जनवरी:
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने अपना जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रभात एन अवेकनिंग संस्था के उन बच्चों के साथ केक काट कर मनाया जो मानसिक रूप से कमजोर होते है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ अपने जीवन के पल बांटे। उन्होंने सभी को केक खिलाकर बच्चों का दिन यादगार बना दिया।
इस मौके पर विकास फागना ने कहा कि वह बचपन से ही मां-बाप के आदर्श पर चलना सीखा है और मां-बाप का सपना था की गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए। उनके आशीर्वाद से आज मैने अपना जन्मदिन उन बच्चों के साथ मनाया जो मानसिक रूप से कमजोर होते है। उन्होंने कहाकि जरूरतमंदों की मदद और भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में जो सुकून मिलता है, वो कहीं नहीं मिल सकता। उन्होंने कहाकि मेरा भी सपना है कि इन बच्चों का भी जन्मदिन इसी तरह मनाया जाएगा जैसा की सभी लोग अपने परिवार के साथ मनाते है।
इस मौके पर विकास फागना ने कहाकि वह एक गु्रप बना रहे है जिसमें ऐसे युवाओं को जोड़ा जाएगा जिनकी सोच गरीबों की मदद करने की हो। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज मैने अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाया और उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहाकि सभी को अपनी सोच बदलकर इस मुहीम में मेरा साथ दे। उन्होंने कहाकि अगर हर इंसान किसी एक भूखे को रोज भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प ले, तो हमारे देश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा।
इस मौके पर उनके सहयोगी मित्र जयंत कौशिक, गौरव फागना, दीपक राजपूत, मोहित मोर, अंकित राजपूत, अतुल सिंह, पारस, लोकेश चौधरी, सौरव देशवाल आदि मौजूद थे।


Related posts

Breaking News मैट्रो प्लस इम्पेक्ट: निगमायुक्त की तत्परता से जाम हटा

Metro Plus

रैडक्रॉस सोसायटी सचिव डीआर शर्मा पदोन्नत होकर बने हरियाणा राज्य शाखा के मानद सचिव

Metro Plus

भाजपा ने किया मोदी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर वेबिनार का आयोजन

Metro Plus