Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बालिका दिवस पर बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संकल्प लें: यशपाल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 जनवरी:
जिला उपायुक्त यशपाल ने कहा कि बेटियां हमारी आन-बान व शान हैं। जिस घर में बेटियां होती हैं वहां हमेशा खुशियां होती हैं। ऐसे में हमें आज बालिका दिवस के अवसर पर बेटियों को बचाने व बेटियों को पढ़ाने का संकल्प लेकर आगे बढऩा होगा। उपायुक्त शुक्रवार को बाल भवन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेहतरीन कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि आज हमारा लिंगानुपात बेहतरीन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों की गर्भ में हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपनाना होगा। कार्यक्रम का आरंभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के स्वागत गीत के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल सरंक्षण इकाई के अंतर्गत बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। बृज नट मंडली द्वारा महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को रंगारंग नाटक के रूप में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बालिका दिवस मनाए जाने के लिए सभी खंडों से शिक्षा, खेल एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा, शकुन्तला रखेजा, अनीता गाबा, महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा, गीतिका, जिला संयोजक विकल, बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा, वन स्टॉप केंद्र प्रशासिका मीनू तथा विभाग के सभी कर्मचारी एवं सुपरवाइजर ने भाग लिया।


Related posts

वाईएमसीए फरीदाबाद से बल्लभगढ़ तक निर्माणाधीन मैट्रो रेल लाइन के कार्य को लेकर एक बैठक आयोजित की गई

Metro Plus

जानिए लॉकडॉऊन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला तथा कब तक!

Metro Plus

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, वक्त आने पर सरकार लेगी फैसला

Metro Plus