Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

अतिरिक्त उपायुक्त ने लिया गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 जनवरी:
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त शनिवार को सैक्टर-12 खेल परिसर के साथ लगते हैलीपैड स्थल पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस बार कोविड-19 की गाईडलाईन के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या सीमित रखी गई है। वहीं इस बार झांकियों का प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चे मास्क अवश्य लगाएं और दूरी भी बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बेंरिकेडिंग, शौचालय, टैंट, मुख्य मंच, पत्रकार दीर्घा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी क्रमश: जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस बार स्वतंत्रता सेनानियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी उनके घर जाकर ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सीटीएम मोहित कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


Related posts

सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन ने धूम-धाम से मनाया 24वां वार्षिकोत्सव

Metro Plus

DC यशपाल ने प्रत्येक नागरिक से की अपना परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए की अपील।

Metro Plus

रोटरी क्लब ग्रेस की नवनियुक्त टीम ने वृद्धाश्रम में आशीर्वाद लेकर किया कार्य का शुभारंभ

Metro Plus