नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 02 अगस्त: पाली-मोहब्बताबाद स्टोन क्रेशर्स ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा क्रेशर जोन में पौधारोपण कर विधायक विपुल गोयल के ‘द लारजेस्ट प्लांटेशनÓ मिशन में हिस्सा लिया गया। एसोसिएशन के हरीश मित्तल तथा मास्टर अमरजीत की अगुवाई में आयोजित हुए इस पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पूरे क्रेशर जोन में विभिन्न प्रकार की किस्मों के छोटे-बड़े 1170 पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत प्रदूषण विभाग के रिजनल ऑफिसर कुलदीप सिंह तथा एसडीओ शक्ति सिंह ने पौधे लगाकर की। इस अवसर पर क्रेशर जोन एसोसिएशन के हरीश मित्तल तथा मास्टर अमरजीत सहित राजेन्द्र अग्रवाल, राजीव गर्ग तथा सुभाष गोयल आदि कई क्रेशर मालिकों ने भी पौधारोपण कर इस मिशन में अपनी आहूति दी।