Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लीज की दुकानों को लेकर निगमायुक्त से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 12 फरवरी:
फरीदाबाद व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज निगमायुक्त डॉ. यशपाल यादव से मिलकर उनको व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल में नीरज भाटिया, अश्वनी रस्तोगी, जगन शाह, बंसी कुकरेजा, सुनील दत्त, अशोक बंसल, रामअवतार एवं इकबाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
निगमायुक्त को सौंपें ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि फरीदाबाद में 40 साल पहले कुछ दुकानें प्रशासन द्वारा लीज पर दी गई थी जहां पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं है। लेकिन 40 साल में इमारत मरम्मत मांगने लगती है और इसी मरम्मत को करने पर नगर निगम उनको अवैध निर्माण बताकर नोटिस जारी करता रहता है जबकि यहां पर किसी प्रकार का कोई अवैध निर्माण नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इन सभी भवनों को कंपाउंड किया जाए और उसके लिए निगम कानून अनुसार उचित फीस व्यापारियों से वसूले।
यही नहीं, प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त से कहा कि नगर निगम द्वारा केवल उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो कि पीली लाइन के बाहर सामान रखते हैं। पीली लाइन के भीतर जिन दुकानदारों ने सामान रखा हुआ है उनके खिलाफ कार्रवाई न हो। और यह कार्रवाई भी 2 दिन पूर्व मुनादी करवाने के बाद की जाए।
उन्होंने प्रशासन से अपील की कि एक-दो नंबर के चौक पर रेड लाइट लगाई जाए ताकि इस भीड़ वाले चौक पर यातायात सुगम रह सके। जगदीश भाटिया ने बताया कि उन्होंने निगमायुक्त से अपील की है कि नगर निगम द्वारा दुकानदारों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई को बंद किया जाए और जिन भवनों को सील किया जा रहा है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि सीलिंग की कार्रवाई से दुकानदारों का शोषण ज्यादा होता है।
श्री भाटिया के अनुसार निगमायुक्त डॉ. यशपाल यादव ने उनकी सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।


Related posts

जन-भावनाओं का सम्मान करते हुए फिल्म पद्मावत को ना चलाएं मल्टीप्लेक्स मालिक: राजेश रावत

Metro Plus

शराब की पेटियों से भरा टैंकर किसका, मंत्री समर्थक का या फिर…..? देखें।

Metro Plus

शारदा राठौर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी

Metro Plus