Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

रोहिल्ला की स्वैच्छिक सेवानिवृति को AMC ने बताया इसे MCF की अपूरणीय क्षति!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद,16 फरवरी
: फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा ने कहा है कि नगर निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी रतनलाल रोहिल्ला की समय से पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृति निगम प्रशासन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 
म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन फरीदाबाद के द्वारा निगम मुख्यालय में श्री रोहिल्ला के सम्मान में आयोजित किये गये एक भावभीनी विदाई समारोह में उपस्थित सैंकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त निग्मायुक्त ने कहा कि एक बेदाग, कर्मठ, अत्यधिक मेहनती व ईमानदार अधिकारी रोहिल्ला के सेवामुक्त होने से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई करने में समय लगेगा, इसलिये जरूरत पडऩे पर निगम प्रशासन की उनकी सेवाओं को लेता रहेगा।
उन्होंने निगमायुक्त यशपाल यादव और निगम प्रशासन की ओर से श्री रोहिल्ला को उनके सुखमय, शांतिमय व समृद्धिमय भविष्य की कामना करते हुए पैंशन पेमेंट आर्डर सहित सभी प्रकार के सेवानिवृति लाभों का भुगतान मौके पर ही किया। इससे पूर्व निगम की लगभग सभी षाखाओं के कर्मचारियों की ओर से रोहिल्ला का बुक्के व फूलों की मालायें पहनाकर और उपहार देकर अभिनंदन किया।  यह विदाई समारोह जहां अभूतपूर्व था वहीं श्रीरोहिल्ला के समय से पूर्व सेवामुक्त होने से इस कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी भावुक भी दिखाई दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त के अलावा निगम के वरिष्ठ वास्तुकार भूपेन्द्र सिंह ढि़ल्लो, वरिष्ठ नगर योजनाकार महीपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार रावत, उप-नगर योजनाकार जयप्रकाश चंदीला, क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी प्रेम प्रकाश, विजय सिंह, सृष्टि बब्बर, शशि आर्या, विकास कन्हैया, सुमन मल्होत्रा व सीमा भाटिया भी उपस्थित थी। 
फैडरेशन के अध्यक्ष रमेश जागलान, महासचिव महेन्द्र चौटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाहाबीर खान, कार्यालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेश कुमार बैंसला, सचिव विनोद कुमार गुलाटी, फायर ब्रिगेड कर्मचारी यूनियन की ओर से नेत्रपाल शर्मा व राज सिंह, माली यूनियन की ओर से सुरजीत सिंह नागर व रणसिंह भड़ाना, वाटर सप्लाई यूनियन की ओर से रमेश पहलवान, महेन्द्रपाल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, हरियाणा की ओर से यू.एम. खान, फैडरेशन के संस्थापक प्रधान धन सिंह अत्री, पूर्व प्रधान अरूण कुमार भाटिया सहित अनेकों कर्मचारी नेताओं व वक्ताओं ने रतन लाल रोहिल्ला को संगठन, संघर्ष, ईमानदारी, निडरता, प्रतीभा के धनी व कर्तव्यनिष्ठा का पर्यायवाची की संज्ञा देते हुए कहा कि वे बेशक निगम सेवाओं से  सेवामुक्त हो गये हैं, लेकिन उनके द्वारा संघर्ष का दिखाया गया रास्ता, उनकी प्रगतिशील विचारधारा व विचार और गलत बातों के विरोध में चट्टान की तरह डटकर के खड़े होने के गुण कभी भी सेवानिवृत नहीं हो सकते हैं। 
वक्ताओं ने उन्हें एक अच्छा समाजसेवी व कर्मयोगी बताया। कोराना काल में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से फरीदाबाद की लगभग हरेक मजदूर कालोनियों में घर-घर खाना पहुंचाना, रात्रि के समय छोटी बच्ची के लिए दूध पहुंचाना, गरीब बीमार मजदूरों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना और थैलासीमियग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान षिविरों का आयोजन करना आदि अनेकों ऐसे उदाहरण है जो उन्हें एक अच्छा समाजसेवी साबित करते हैं।
इधर अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लाम्बा, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर, संघ के पूर्व जिला प्रधान लज्जाराम, बिजली कर्मचारियों के नेता शब्बीर अहमद, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व वरिष्ठ नेता श्रीपाल भाटी सहित अनेकों समाजसेवियों, रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम जुनेजा आदि ने श्री रोहिल्ला को बधाई व शुभकामनायें दी है।


Related posts

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के बच्चों ने किया पुलिस स्टेशन का दौरा

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने 13 लाख रूपए की लागत से होने वाले दो विकास कार्यो का किया शुभारंभ

Metro Plus

NSUI के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने फूंका अमित शाह का पुतला

Metro Plus