Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लॉकडाउन में की गई सराहनीय सेवा के लिए उपायुक्त ने मानव सेवा समिति को किया सम्मानित

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 फरवरी:
लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंद भाई बहनों की हर संभव सेवा सहायता करने पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने एनजीओ मानव सेवा समिति को सम्मानित किया। समिति की ओर से यह सम्मान महिला सेल की चेयरमैन उषा किरण शर्मा, क्षेत्र प्रबंधक रमा सरना, अमर बंसल ने प्राप्त किया। इससे पहले 14 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यक्तिगत रूप से मानव सेवा समिति को पत्र भेजकर समिति द्वारा लॉकडाउन में किए गए सराहनीय कार्य के लिए समिति की प्रशंसा की थी।
इस मौके पर समिति के संस्थापक व मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने कहा है कि समिति की ओर से 27 मार्च से लगातार 38 दिन 19000 भोजन के पैकेट व 500 से ज्यादा राशन के पैकेट जरूरतमंद भाई बहनों में वितरित किए गए। इसके अलावा महिलाओं को 200 मास्क व 100 सैनिटरी पैड्स दिए गए। इसके अलावा समिति द्वारा 15 आशा वर्कर्स व 5 पुलिस भाईयों का सम्मान किया गया।
समिति के इस पुनीत कार्य में मिशन संयोजक अमर खान, रमा सरना, राज राठी, डॉक्टर हेमलता, रेनू चतरथ, संदीप राठी, जेपी सिंघल, सुरेंद्र जग्गा, राजेश दहिया, आशा वर्कर सुधा पाल के साथ-साथ प्रोफेसर एमपी सिंह, अरूण बजाज, उमेश अरोड़ा, राजेंद्र गोयनका, एससी गोयल, एपीपी पसरीजा, अरूण आहूजा, बनवारी लाल गुप्ता, वी.के चक्रवर्ती, वासदेव अरोड़ा, रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया।


Related posts

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में जाने माने एंकर प्रवीण तिवारी द्वारा लिखी गई बुक हुई लॉन्च

Metro Plus

Manav Rachna शैक्षणिक संस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग और ध्यान सत्र का आयोजन हुआ

Metro Plus

जाति विशेष की राजनीति के चलते आप पार्टी में अंर्तकलह जोरों पर, पार्टी के दो नेता आमने-सामने!

Metro Plus