Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

कोरोना महामारी को हर एक नागरिक, संस्थान, प्रशासन और प्लाज्मा डोनर ने मिलकर हराया: यशपाल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 फरवरी:
कोरोना मानवता के लिए सबसे बड़ी आपदा थी और हरेक नागरिक, संस्थान, प्रशासन और प्लाज्मा डोनर ने मिलकर इसको हराया है। इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं, और हमें भविष्य में भी इसी तरह मिलकर समाज व मानवता के हित के लिए कार्य करना है। उपायुक्त यशपाल को हुडा कन्वेंशन हॉल में कोरोना आपदा के दौरान प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्तियों और भोजन की सेवा देने वाली संस्थाओं को फरीदाबाद प्रशासन तथा भारत विकास परिषद् के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में सभी संस्थाओं के और प्लाज्मा डोनर्स के कार्य को सरहाया की और सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग अगर फरीदाबाद पूरे देश में अच्छे से जीत पाया है तो केवल और केवल सामाजिक सद्भाव, सभी संस्थाओं और प्रशासन के आपसी सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस आपदा में जब सभी घरों में थे तो यह लोग बाहर निकलकर मदद कर रहे थे। उन्होंने सभी प्लाज्मा डोनर व जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओं का इस अवसर पर धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री राज कुमार अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और कहा कि प्लाज्मा डोनेशन का सारा कार्य फरीदाबाद में उपायुक्त यशपाल के कुशल नेतृत्व में और सभी संस्थाओं के सहयोग से हुआ है। कोरोना से रिकवर हुए सभी साथिंयो को प्रेरित करके प्लाज्मा बैंक तक लाने ले जाने, घर से सैंपल लेने इत्यादि की सुविधाएं प्रदान की गई। बहुत सी संस्थाओं ने योगदान दिया और डोनर को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में फरीदाबाद की प्लाज्मा बैंक ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ० निमिषा शर्मा को उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया। साथ ही अन्य प्लाज्मा बैंक जिनमें संत भगत सिंह प्लाज्मा बैंक से जे.डी.अरोड़ा, डीवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक से स्वाति गोयल, रोटरी ब्लड बैंक से दीपक प्रसाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से डॉ० पुनिता हसीजा, डॉ० सुरेश अरोड़ा को भी उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। प्लाज्मा डोनर में सबसे ज्यादा प्लाज्मा देने वाला सुनील मस्ता को 12 बार, अमित को 6 बार, बलदेव राज सिक्का को 6 बार, सुनील भाटिया को 6 बार, सोमिल भाटिया को 6 बार प्लाज्मा देने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसी के साथ बहुत से अन्य प्लाज्मा डोनर्स को भी सम्मानित किया गया। कोरोना में भोजन व्यवस्था के लिए बहुत सी संस्थाओं जिसमें सैक्टर-15 गुरूद्वारा, सैनिक कॉलोनी गुरूद्वारा, विक्टोरा फाउंडेशन, फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन, राधा स्वामी सत्संग व्यास, सर्वोदय फाउंडेशन, सेफ और सिक्योर फरीदाबाद, बन्नूवाल गु्रप रोटरी क्लब, लायंस क्लब इत्यादि बहुत सी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, प्लाज्मा बैंक उमेश अरोड़ा ने सभी संस्थाओं भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं, प्रशासन और प्लाज्मा डोनर का विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य औषधि नियंत्रक अधिकारी करन गोदारा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कृष्ण सिंघल, गंगा शंकर, रेडक्रॉस हरियाणा की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता, प्रमोद टिब्बरेवाल, राकेश गुप्ता, अरूण सर्राफ, दिनेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, समीर शर्मा, विनय गुप्ता, बी.एम. अग्रवाल, बी.आर. भाटिया, निधि जैन, अजय जुनेजा, अंशु गुप्ता, महेश बांगा और फरीदाबाद के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।


Related posts

ब्रह्माकुमारी ने शांति का वातावरण कैसे स्थापित हो विषय पर विचार सांझा किए।

Metro Plus

एवन स्टील इंडस्ट्रीज ने किए फैब्रिकेटरों से किए अपने विचार सांझा

Metro Plus

Manav Rachna में फ्रेशर फेस-2018 का आयोजन

Metro Plus