Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का स्वागत

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 फरवरी:
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल प्रधान रमेश डागर, सेक्रेटरी गौरव पराशर एवं प्रवक्ता दीपक यादव के नेतृत्व में आज नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी से मिला और उनको बुके भेंटकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। रितु चौधरी पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। इनके मुताबिक विभाग में बेहतरीन सेवाएं देने के कारण उन्हें पदोन्नत कर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कई अन्य विषयों पर बातचीत भी हुई। एसोसिएशन को पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार रितु चौधरी ने जिला मौलिक अधिकारी के रूप में अपनी बेहतरीन सेवाएं विभाग को दीं, उसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में उनका यह कार्यकाल भी उल्लेखनीय और सफल होगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पदाधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षाविद् शिव कुमार, महेश मित्तल, कृष्ण पांचाल, अरूण बेनीवाल, गुलाब सिंह, आरके शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Related posts

रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं जनहित में नेक कार्य कर रही हैं: पुलिस कमिश्नर

Metro Plus

क्या एक HCS अधिकारी कर पाएगा चेयरमैन FFRC जोकि एक वरिष्ठ IAS अधिकारी है, की कार्यशैली की जांच?

Metro Plus

फरीदाबाद का समुचित विकास ही मेरी पहली प्राथमिक्ता: लता रानी गुर्जर

Metro Plus