Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को दूर करने और सुविधाओं देने के लिए वरिष्ठ नागरिक सर्वोच्च कमेटी को दिए DCP ने निर्देश।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 मार्च:
पुलिस उपायुक्त हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय में आज वरिष्ठ नागरिक सर्वोच्च कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिकों को आने वाली समस्याओं का तुरंत निपटारा करने और उन्हें समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसडीएम अपराजिता, रिटायर्ड सेशन जज आरएस बसवाना, रिटायर्ड आईपीएस एमएस श्योराण, जिला अग्रणी बैंक वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. अभिल्य मिश्रा के अलावा एचएस मलिक, डॉ. अजय गर्ग, अशोक नेहरा, जेपी मल्होत्रा, एचएल भूटानी, एसएस मलिक, जेएम शर्मा और मोहन सिंह भाटिया शामिल थे।
पुलिस उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि थाना स्तर पर गठित वरिष्ठ नागरिक कमेटी थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे वृद्धजनों की सूची तैयार करके उनकी समस्याओं का निपटारा करवाएं। इस बैठक में शामिल वृद्धाश्रमों और वरिष्ठ नागरिक क्लबों के अध्यक्षों ने अपने सुझाव भी साझा किए जिस पर पुलिस उपायुक्त ने संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी से प्राप्त वृद्धाश्रमों की सूची में दर्शाए गए ताऊ देवीलाल वृद्ध आश्रम में क्षमता से अधिक वृद्ध रहते पाए गए और वहां पर सुविधाओं के अभाव की जानकारी भी पुलिस आयुक्त को दी गई। इस वृद्धाश्रम के लिए ग्रांट भी मांगी गई थी जो बार-बार रिजेक्ट हो रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त ने रिजेक्शन का कारण पता करके ग्रांट के लिए पुन: आवेदन करने के निर्देश दिए और साथ ही फोर्टिस अस्पताल के प्रबंधन से तालमेल करके सीएसआर के अंतर्गत ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम को मेडिकल सुविधाएं देने के लिए गोद लिए जाने के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर एचएस मलिक व डॉ.अजय गर्ग ने अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया कि पिछले 4 वर्षों से प्रशासन और दक्ष फाउंडेशन द्वारा वृद्धजनों के लिए प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी 14 अप्रैल को इसका आयोजन किया जाएगा जिस पर पुलिस आयुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला रेडक्रॉस और वरिष्ठ नागरिक सेल को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का भाग लेना सुनिश्चित किया जाए।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बताए गए तीनों वरिष्ठ नागरिक क्लबों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा संबंधित उपमंडल अधिकारी से संपर्क करके उक्त क्लबों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एकल सुविधा केंद्र के रूप में विकसित कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी और वरिष्ठ नागरिक सेल प्रभारी को दिए गए।
वहीं अशोक नेहरा ने कमेटी की मीटिंग हर महीने आयोजित करने का सुझाव दिया जिसे अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वीकार किया गया।
जेपी मल्होत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा एक जुलाई से बुजुर्गों के लिए प्रौढ़ शिक्षा का कार्यक्रम शुरू हो रहा है जिसमें वृद्धों को शिक्षा प्रदान की जाएगी।
बैंक परिसर में वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी ना हो इसके लिए उचित प्रबंधन करके वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं प्रदान कराने और उनके बैठने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
एचएल भूटानी ने सुझाव दिया कि जरूरत के समय वरिष्ठ नागरिकों को रक्त नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एमएस श्योराण ने कहा कि आजकल छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े, दहेज के मुकदमों का रूप धारण कर लेते हैं। इस प्रकार की नौबत ना आए इसके लिए वर-वधु पक्ष की काउंसलिंग के लिए एमएस श्योराण, आरएस बसवाना, श्यामलाल गोयल और एचएस मलिक सेक्टर-16 में स्थित किसान भवन में उनकी सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जेएम शर्मा ने बताया कि सेक्टर-19 के वरिष्ठ नागरिक क्लब में 350 सदस्य हैं लेकिन वरिष्ठ नागरिक क्लब के लिए सेक्टर में कोई जगह चिन्हित नहीं है जिस पर अध्यक्ष महोदय ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को संबंधित विभाग से संपर्क करके जगह उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मोहन सिंह भाटिया ने बताया कि भाटिया सेवक समाज की तरफ से एनआईटी में प्रतिदिन नि:शुल्क आंखों का चेकअप किया जाता है और कमेटी के सुझाव पर अन्य जगह भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविरों का आयोजन किया जा सकता है। इसके साथ ही एचएस मलिक ने बताया कि सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा जांच और दवाइयां नि:शुल्क दी जाती हैं।
वरिष्ठ नागरिकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी और वरिष्ठ नागरिक सेल प्रभारी को समय-समय पर वृद्ध आश्रम और वरिष्ठ नागरिक क्लबों में चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन करवाने और सभी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए 150 बेड के वृद्ध निवास का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज कर इसका जल्द निर्माण करवाने के लिए कहा गया।
इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या न आए इसे ध्यान में रखते हुए कमेटी सत्र पर कार्य करने के निर्देशों के साथ ही संगोष्ठी का समापन किया गया।


Related posts

DLF Industries ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के पोस्टर लांच किया।

Metro Plus

गरीब विद्यार्थियों के 134A में एडमिशन, फीस बढ़ोतरी, वर्दी आदि को लेकर शिक्षा मंत्री ने अपनाया कड़ा रुख! देखो क्या?

Metro Plus

हरियाणा के राज्यपाल ने दिग्गजों को मानव रचना उत्कृष्टता पुरस्कार-2018 से किया सम्मानित

Metro Plus