Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

MCF में कल का धरना स्थगित, कर्मचारियों की मांगे माने जाने पर फैडरेशन ने जताया निगमायुक्त और AMC का आभार!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 मार्च:
फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन के द्वारा कर्मचारी मांगों पर सहमति प्रकट करने के बाद म्युनिस्पिल कारपोरेशन इम्पलाईज फैडरेशन फरीदाबाद ने कल 5 मार्च से अपने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है। इससे पूर्व नगर निगम प्रशासन और फैडरेशन के पदाधिकारियों की आज यहां अतिरिक्त निगमायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निगम प्रशासन की ओर से अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा, कार्यकारी अभियंता-क्रय विवेक गिल, लेखा अधिकारी विजय सिंह, आफिसर इंचार्ज स्थापना सीमा भाटिया व सृष्टि बब्बर, और फैडरेशन की ओर से फैडरेशन प्रधान रमेश जागलान, वरिष्ठ उप-प्रधान शाहाबीर खान, कार्यालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेश बैंसला, मेकैनिकल वर्कर यूनियन के प्रधान रमेश पहलवान, सचिव महेन्द्रपाल, माली यूनियन के सचिव सुरजीत नागर और अमित शर्मा आदि उपस्थित थे। फैडरेशन ने अत्यधिक सौहाद्र्धपूर्ण माहौल में बैठक कर कर्मचारी मांगों का हल निकालने पर निगमायुक्त यशपाल यादव और अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा का आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि मानी हुई मांगों को निगम प्रशासन अविलम्ब लागू करेगा।
फैडरेशन के प्रधान रमेश जागलान व महासचिव महेन्द्र चौटाला ने बताया कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को पूर्व प्रथा के अनुसार पेंशन पेमेंट आर्डर सहित सभी प्रकार के लाभों का भुगतान सेवानिवृति तिथि को करने और पिछले बकाया मामलों का निपटान भी जल्दी से जल्दी करने, एसीपी मामलों को दो सप्ताह में क्लीयर करने, रेजिडेंटस वैलफेयर एसोसिएषशन को देख-रेख के लिए दिये गये पार्कों का रख-रखाव निगम के कर्मचारियों के द्वारा ही करवाने, निगम कार्यालयों में पीने के पानी और शौचालयों की समुचित व्यवस्था करने, जिन कर्मचारियों को अभी तक साबुन नहीं दिया गया है उन्हें साबुन 10 दिन में देने, पदोन्नति के लिए आरक्षित पदों पर बिना किसी देरी के पात्र कर्मियों को पदोन्नत करने, कार्यालय में समुचित फर्नीचर की व्यवस्था करने आदि मांगों पर सहमति प्रकट की गई, जबकि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निगम रोल पर लेने, समान काम समान वेतन देने, लम्बे समय से कार्यरत कच्चे कर्मियों को पक्का करने, सीवरमेनों की तर्ज पर इलैक्ट्रीशियन को जोखिम भत्ता देने आदि मामलों के लिए सरकार को सिफारिश करने पर सहमति हुई है।


Related posts

बेटियों की आबरु बचाने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम: अशोक तंवर

Metro Plus

Vidyasagar School के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने अपने समधी और मित्र विधायकों को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Metro Plus

करोड़ों की लागत से बनेगी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग: सीमा त्रिखा

Metro Plus