Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

World Hearing Day के संबंध में उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 मार्च:
केंद्र एवं राज्य सरकारों के संयुक्त तत्वाधान में ग्त 3 फरवरी से आगामी 14 दिनों तक मनाए जाने वाले वल्र्ड हियरिंग डे के संबंध में उपायुक्त यशपाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली।
इस बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वल्र्ड हियरिंग डे को संयुक्त रूप से बनाए जाने की सभी प्रयासों पर अधिकारी गंभीरता दिखाए और इस संबंध में अधिक से अधिक जागरूकता के साथ लोगों को जोड़ें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के कान में होने वाली समस्या से उसके आजीवन दैनिक दिनचर्या पर खासा प्रभाव पड़ता है। जिसके चलते उसकी दैनिक दिनचर्या बाधित होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारी अपने अधीनस्थ लोगों को इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल, एनजीओ, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, पंचायत जैसे इकाइयों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्या का समाधान संबंधित विभाग के विशेषज्ञों द्वारा समय रहते किए जाने पर इस समस्या के जीवन में पडऩे वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसलिए सभी को इस संबंध में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए ताकि कम उम्र में इस प्रकार की समस्या से बच्चों व पात्र व्यक्ति को समय रहते जागरूकता के साथ संभाला जा सके और उसकी दिनचर्या में होने वाले प्रभाव को कम किया जा सके।
इस दौरान जिला सिविल सर्जन ने बताया कि इस संबंध में विशेष तौर पर कार्य योजना बनाकर संबंधित टीमों के साथ जागरूकता फैलाने हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाए जा रहे हैं। जहां पर लोगों को जागृत किए जाने हेतु विशेषज्ञ द्वारा विचार विमर्श कर उन्हें हियरिंग ऐड जैसी सुविधाओं का लाभ दिए जाने पर बताया जा रहा है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य नगर परिषद, समाज कल्याण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।


Related posts

सनातन हिन्दु वाहिनी एवं नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

भाजपा कार्यकर्ताओं का टूट का सिलसिला जारी, जमील खान ने थामा आप का दामन

Metro Plus

रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल में किया फलदार वृक्षों का पौधारोपण

Metro Plus