Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण के लिए कसी कमर: गोपाल शर्मा

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 मार्च:
जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों और कोरोना वैक्सीनेशन जिला संयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य तौर पर वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल व बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से राष्ट्रीय संगठन के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से लोगों को वैक्सीन लगवाने और घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा है उसको और अधिक गति देनी है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2021 से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी टीकाकरण सामान्य तौर पर खोल दिया जाएगा। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए कार्यकत्र्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में डिस्पेंसरी, हॉस्पिटल या अन्य स्थानों पर प्रसाशन के सहयोग से कैंप लगाने का जो कार्य किया जा रहा है उसमें पूरी तरह सहयोग करना है और यह सुनिश्चहित करना है कि हर व्यक्ति को टीकाकरण हो ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल स्तर पर पहले ही संयोजक नियुक्त किए जा चुके हैं। जिसके मार्गदर्शन में फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस कार्य में हमारे जन प्रतिनिधि व चुने हुए प्रतिनिधि और प्रसाशनिक अधिकारीयों के साथ मिलकर अपना यथासम्भव सहयोग कर रहे है। उनके माध्यमों से भी जगह-जगह कैंप लगवाने का कार्य और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल ने कहा कि हम सब अपने-अपने सामथ्र्य के अनुसार समाज की सेवा करते हैं और आज कोरोना काल में टीकाकरण के काम में सहयोग कर समाज की बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं।
इस मौके पर मंडलों में वैक्सिनेशन कैंप की निगरानी रखने और बेहतर मैनेजमेंट के लिए फरीदाबाद की सभी छह विधानसभाओं में विधानसभा अनुसार संयोजक नियुक्त किए गए। पृथला में बिजेंद्र नेहरा, लख्मीचंद भरद्वाज, एनआईटी में संजीव भाटी, मनोज बालियान, बडख़ल में हरेन्द्र भड़ाना, मदन पुजारा, बल्लभगढ़ में मुकेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, फरीदाबाद में पंकज रामपाल, पुनीता झा, तिगांव में अनिल नागर व रविन्द्र त्यागी को जिम्मेदारी दी गई है।
कोविड-19 टीकाकरण के जिला संयोजक आर.एन. सिंह ने बताया की इस व्यापक टीकाकरण अभियान के माध्यम से शहर के एक लाख 34 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण हो चुका है। इस बैठक में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, कोविड-19 टीकाकरण अभियान जिला संयोजक आर.एन. सिंह, सह-संयोजक राजकुमार वोहरा, जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, संजीव भाटी, पंकज रामपाल, मान सिंह, लखमी चंद भारद्वाज, बिजेंद्र नेहरा, जिला सचिव सुनीता बघेल, पुनीता झा, भारती भाकुनी मुकेश अग्रवाल, रविंद्र त्यागी जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, आईटी व सोशल मीडिया जिला संयोजक अमित मिश्रा जिला कार्यालय सचिव सचिन कुमार सभी भाजपा मोर्चों के जिला अध्यक्ष राजबाला सरधाना, भगवान सिंह, लाजर रणजीत सेन, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सचिन ठाकुर मोर्चों के मिडिया प्रभारी और सोशल मिडिया संयोजक व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Related posts

Vidyasagar International में स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन मनाया गया

Metro Plus

विजय प्रताप की धर्मपत्नी वेणुका प्रताप खुल्लर ने किया कलश यात्रा का शुभारंभ

Metro Plus

आसाराम ने जमानत के लिए कोर्ट में दिए हेल्थ से जुड़े फर्जी सर्टिफिकेट, सुप्रीम कोर्ट ने की जमानत अर्जी खारिज

Metro Plus