Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

DC यशपाल ने कोविड काल में ऑनलाईन रंगमंच प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 मार्च:
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल होने की आवश्यकता है। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उपायुक्त यशपाल यादव नगर-निगम कार्यालय में हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद द्वारा कोरोना काल में आयोजित की गई आनलाईन रंग-मंच प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे थे।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस रंग-मंच प्रतियोगिता में हरियाणा में सबसे ज्यादा 13 बच्चे फरीदाबाद जिला के विजेता रहे हैं। इन बच्चों को आज सम्मानित करते हुए हम सभी को गर्व हो रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में जब सभी गतिविधियां बंद थी तो हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा विभिन्न आनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग में विभिन्न ऑन लाइन रंगमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें फरीदाबाद से सब से अधिक बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और हरियाणा राज्य स्तर पर सबसे ज्यादा फरीदाबाद के बच्चों ने ऑन लाइन रंगमंच प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किए। उपायुक्त ने कहा कि बच्चे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें जिससे वे तनाव मुक्त रह सके व बच्चों का सर्वागींण विकास हो सके। इसके साथ यह भी संदेश दिया कि होली पर्व कोविड-19 के नियमों का पालन करना है जिसमें मास्क व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए जल को भी बचाना है। रंगमंच ऑन लाइन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे गौरिका, नितिसा सारदा, दर्शिका, मेबल फर्नाडीज को 3100 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे भव्या सिंह, श्याली अस्थाना, सान्या मेहता, मंशा गांधी को 2100 रूपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों ऋषिव हंस, पूर्विका देशवाल, रिद्धिमा तेवतिया को 1100 रूपए तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों समृद्धि भारद्वाज, अंकिता गुप्ता को भी 500 रूपये से सम्मानित किया गया।
सभी विजेता बच्चों को उपायुक्त महोदय द्वारा अपनी तरफ से मिठाई बांटी गई व सभी को गिफ्रट भी देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इसके साथ-साथ बाल महोत्सव-2020 में फरीदाबाद जिले से काव्या को फरीदाबाद सिटी अंबेस्डर के लिए सर्टिफिकेट देकर सुशोभित किया गया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक भी मौजूद थे।


Related posts

मुफ्ती सरकार ने वैष्णोदेवी हैलीकॉप्टर यात्रा पर लगाया सेवा कर: राष्ट्रवादी शिवसेना ने की निंदा

Metro Plus

हरियाणा का बंटाधार हो गया खट्टर की खटारा सरकार में: भाटिया

Metro Plus

JP Malhotra ने अपना जन्मदिन कंपनी में नि:शुल्क मास्क वितरण कर मनाया

Metro Plus