Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

कोरोना महामारी के दौरान रेडक्रॉस के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं: सुषमा गुप्ता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 मार्च:
रेडक्रॉस भवन सैक्टर-12 में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर स्वाबलंबी बनने के लिए प्रेरित किया गया। हरियाणा रेडक्रॉस की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता द्वारा यह सिलाई मशीन सप्रेम भेंट की गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सुषमा गुप्ता ने समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को भी आजीवन सदस्य बनाकर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी कार्य क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। समय-समय पर समाजहित के कार्य कर समाज को गौरवान्वित होने की अनुभूति करवा रही हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लोगों को आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है ।
इस मौके पर सुषमा गुप्ता ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान फरीदाबाद रेडक्रॉस के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं जो कि बहुत ही प्रशंसनीय योग्य कार्य हैं। जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि हमारे पास पार्षद सपना डागर के द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें लिखा गया था कि एक महिला आशा कुमारी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उसको देखते हुए आज एक मशीन उनको प्रदान की गई है जिससे वह अपने परिवार की जीविका सुचारू रूप से चला सके। लोगों को स्वावलंबी बनाने में जिला रेडक्रॅस सोसायटी का महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम में हरियाणा रेडक्रॅास से वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, सचिव विकास कुमार, सह-सचिव बिजेंद्र सौरोत, सहायक पुरूषोत्तम सैनी, अधिवक्ता अर्चना गोयल, अधिवक्ता मनमीत कौर, समाज सेविका हरमीत कौर मुख्यरूप से उपस्थित रहे।



Related posts

DC विक्रम सिंह ने जिलावासियों को दी होली की शुभकामनाएं

Metro Plus

देश के आर्थिक विकास में शिक्षित पीढ़ी अपनी अह्म भूमिका निभाती है: डॉ० प्रशांत भल्ला

Metro Plus

अवैध पटाखें बेचने पर किस-किस पर हुई FIR ! देखें?

Metro Plus