Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबाद

5 Star होटल रेडिसन ब्लू में पुलिस रेड, BJP नेता व कई महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 31 मार्च:
फरीदाबाद पुलिस ने जब जुआरियों पर सख्ती बरतनी शुरू की तो उन्होंने निकटवर्ती गुरूग्राम और दिल्ली का रूख कर लिया। लेकिन वहां भी उनकी किस्मत खराब निकली खासकर सत्तारूढ़ पार्टी के कथित भाजपा के नेताओं की। पुलिस ने फरीदाबाद के अमित मिगलानी व NH-2 निवासी अमित अरोड़ा उर्फ लालू सहित 14 लोगों को पुलिस ने रेड के दौरान एक 5 Star होटल रेडिशन ब्लू से गिरफ्तार किया है जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक अमित मिगलानी व अमित अरोड़ा उर्फ लालू होटल के दो कमरों में अवैध रूप से कैसिनो चला रहे थे जो कि गैर-कानूनी है। बताया जा रहा है कि गांधी कालोनी निवासी अमित मिगलानी वार्ड न.-19 से भाजपा टिकट का दावेदार भी है जैसा कि उसने अपनी फेसबुक पर भी डाला हुआ है। हालांकि भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा का कहना है अमित मिगलानी ना तो पार्टी संगठन में कोई पदाधिकारी है और ना ही कोई सक्रिय सदस्य। किसी पार्टी नेता से ये जुड़ा है तो वे उन्हें पता नहीं हैं।
बता दें कि इससे पहले फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से ही एक भाजपा नेता गगनदिन सिंह उर्फ रिंकू का नेहरू ग्राऊंड के एक ओयो होटल से उसके साथियों सहित जुआ खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिस खबर को मैट्रो प्लस ने उस समय प्रमुखता से छापा था।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टॉफ को सूचना मिली कि महिपालपुर के वसंतकुंज साउथ इलाके में स्थित रेडिसन ब्लू होटल में कैसिनो के रूप में जुआ खिलाया जा रहा है। इस पर स्पेशल स्टॉफ ने रेडिसन ब्लू होटल के कमरा न. 101 व 103 में रेड मारी तो उन्होंने वहां देखा कि रंगीन चिप्स ओर कॉइन के जरिए कैसिनो खेला जा रहा है। पुलिस ने मौके से कैसिनो के धंधे को बेनकाब करते हुए दोनों रूमों मेें से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें पांच महिलाएं व आयोजक भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 1.12 लाख रुपए कैश, 30, लाख 50 हजार के 6100 कॉइन और कार्ड के 30 सेट बरामद किए हैं। पुलिस ने इन सभी पर गैबलिंग एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की है।
पुलिस रेड में पकड़ी गई महिलाओं में चार नेपाल और एक पंजाब की रहने वाली हैं। आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी कैसिनो/जुए के आयोजक अमित मिगलानी, अमित अरोड़ा उर्फ लालू, विनय, हरप्रीत, राकेश दुआ, रोहिणी निवासी कमल कुमार, फरीदाबाद निवासी करन अरोड़ा, विशाल, हकीम, छतरपुर पहाड़ी निवासी कविता, सुभाष नगर निवासी सविना, जनकपुरी निवासी श्वेता और फरीदाबाद निवासी अनीता के तौर पर हुई। नेपाल मूल की चारों महिलाएं पहले गोवा और नेपाल कैसिना में काम करती थीं। उपरोक्त आरोपियों में से 10 एनआईटी फरीदाबाद के हैं।
डीसीपी साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक इंगित प्रताप सिंह ने बताया मुंबई, गोवा, नेपाल आदि जगह लॉकडाउन के बाद से कैसिना ठप्प हो गए, जिस वजह से अब इस धंधे को करने वाले लोग होटल और फार्म हाउस को टारगेट कर रहे हैं। ऐसा की एक इनपूट स्पेशल स्टॉफ को मिला था जिस पर स्पेशल स्टॉफ द्वारा उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई। ये लोग रंगीन चिप्स ओर कॉइन के जरिए कैसिनो खेल रहे थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक चिप्स/सिक्के का उपयोग कैसीनो के दौरान लेनदेन मुद्रा के रूप में किया गया था और अगले दिन वास्तविक नकद भुगतान किया जाना था। पुरुष कैसीनो खेलने के लिए कार्ड का उपयोग कर रहे थे और महिला उनका समर्थन कर रही थीं। दिल्ली के इस फाइव स्टार होटल में धड़ल्ले से अवैध कसीनो चलाया जा रहा था। अब पुलिस ये पता लगा रही है कि अवैध कसीनो को चलाने में फाइव स्टार होटल की क्या भूमिका है? क्या होटल स्टॉफ की मिलीभगत से पैसों का ये काला खेल चल रहा था? क्या ऐसे अवैध कसीनो को दिल्ली के किसी और होटल में भी चलाया जा रहा है? ऐसे कई और सवाल है जिसकी जांच की जा रही है। यहीं नहीं, होटल की तमाम सीसीटीवी फुटेज और डीडीआर की जांच की जा रही है जिससे पता चलेगा कि आरोपी होटल में कितने दिनों से कैसिनो चला रहे थे।
वहीं, वसंतकुंज साउथ थाना क्षेत्र के होटल में चल रहे इस कैसिनो की गाज बीट पुलिसकर्मियों पर गिरायी गई है, जिन्हें लाइन में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई को लेकर कांस्टेबल, हेड-कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों का कहना है कि होटल के अंदर बिना परमिशन के पुलिस स्टॉफ चैकिंग नहीं कर सकता। उन्हें तो होटल के ग्रांउड फ्लोर से आगे ही नहीं जाने दिया जाता। जहां पर यह कैसिनो चल रहा था, वह कमरे तो प्रेसीडेंजिएल शूट के अन्र्तगत आते हैं, जिसका किराया प्रतिदिन का औसतन 50 हजार रुपए है। ऐसे में किसी होटल के रूम के अंदर तक किसी पुलिसकर्मी का पहुंचना इतना आसान नहीं होता है।

अमित मिगलानी


Related posts

पंजाब अग्रवाल समाज के सदस्यों ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन। देखो कैसे?

Metro Plus

विकास कालिया बने एनयूजे आई फरीदाबाद के अध्यक्ष

Metro Plus

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं व खजाना पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में: कृष्णपाल

Metro Plus