Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

सरस्वती ग्लोबल स्कूल में मयूर छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन कर दिए गए सर्टिफिकेट

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 5 अप्रैल:
सरस्वती ग्लोबल स्कूल में एक।ऑफ़लाइन छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें कक्षा I से IX तक के छात्र बैठने के पात्र थे।
स्कूल प्रवक्ता के मुताबिक पीकॉक (मयूर) छात्रवृत्ति परीक्षा एक सालाना कार्यक्रम है जोकि स्कूल में हर साल आयोजित किया जाता है। बता दें कि सरस्वती ग्लोबल स्कूल उन स्कूलों में से एक स्कूल है जो कक्षा एक के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित करता रहता है। मयूर छात्रवृत्ति परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।
इसमें फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों से 250 से अधिक छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। परीक्षा रविवार, 4 अप्रैल को 10:30 बजे से 11: 30 बजे तक हुई।
स्कूल ने निम्नलिखित श्रेणियों के तहत 25 छात्रवृत्तियों की घोषणा की है:
95% – 100% – 100% छात्रवृत्ति – 2 छात्र
90% -94.5% – 50% छात्रवृत्ति – 5 छात्र
80% – 89.5% – 25% छात्रवृत्ति – 18 छात्र
स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा के अनुसार छात्रवृत्ति का उद्देश्य शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना व योग्य उम्मीदवारों को सरस्वती ग्लोबल स्कूल जैसे स्कूलों जो की 40 सालों से पारंपरिक मूल्य आधारित शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं, में दाखिल
दिलाना है।
बता दें कि सरस्वती ग्लोबल स्कूल के सहयोग से DIY फेस्ट द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन कला और शिल्प प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शौक के रूप में कला और शिल्प को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण में दो श्रेणियों में 10 विजेताओं को 1500/- रुपये के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।


Related posts

जिले के कांग्रेसियों ने श्रद्धापूर्वक मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि

Metro Plus

शराब की अवैध आवाजाही व नकली शराब की शिकायत को लेकर एक्साइज कमिश्नर ने दिए सख्त आदेश।

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में इस बार नहीं खेली जाएगी रंगों की होली: भाटिया

Metro Plus