Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्वच्छ फरीदाबाद-स्मार्ट फरीदाबाद अभियान से जुडऩे के लिए ऑनलाईन दें स्वीकृति: DC

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 6 अप्रैल:
जिला उपायुक्त एवं नगर-निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने कहा कि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ व स्मार्ट बनाने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिक का सहयोग अति आवश्यक है। ऐसे में इस अभियान में अगर शहरवासी कोई भी आर्थिक सहयोग अथवा सुझाव देना चाहते हैं तो वह [email protected] पर अपने विचार सांझा कर सकते हैं। शहर के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कूड़ा प्रबंधन हमारे लिए एक सबसे बड़ी समस्या है। हम इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस कार्य में सहयोग के लिए शहर के सभी गणमान्य लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि हम ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन को लेकर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योगपतियों, सीएसआर, सामाजिक धार्मिक व शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ मिलकर एक साझा प्रयास के तहत काम करना होगा।
उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि हमारा पहला प्रयास शहर को कूड़ा मुक्त बनाना है। हम नगर-निगम के अपने संसाधनों को इसके लिए मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास मौजूदा समय में सबसे बड़ी समस्या कूड़ा घर-घर से उठाने के लिए वाहनों की है। इस कमी को हम सीएसआर स्कीम के तहत और लोगों के सहयोग से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर-निगम के इस अभियान से जुडऩे के लिए सभी शहरवासी आगे आएं ताकि हम अपने फरीदाबाद शहर को सुंदर व स्मार्ट बना सकें।


Related posts

आईएमटी के किसानों ने विपुल गोयल का किया सम्मान और सौंपा ज्ञापन

Metro Plus

सरकारी स्कूलों में साल में एक बार सेमिनार का आयोजन किया जाए: सीमा त्रिखा

Metro Plus

आफताब अहमद के नेतृत्व में सादई गांव में कांग्रेस हुई मजबूत, हजारों लोग हुए कांग्रेस में शामिल

Metro Plus