Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार ने लगाया रक्तदान शिविर: 86 युनिट रक्त एकत्र

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 7 अगस्त: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा रैडक्रॉस सोसायटी और लायंस क्लब सैंट्रल ओल्ड फरीदाबाद के सहयोग से सैक्टर-12 स्थित रैडक्रास सोसायटी के प्रांगण मेे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन रैडक्रॉस के सचिव डीआर शर्मा ने किया। इस शिविर मे रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, सचिव अजय अद्लक्खा, लव विज, धर्म बरेजा, विकास मक्कड, रोहित बजाज, सुनील गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता के अतिरिक्त लायन्स क्लब फरीदाबाद सैंट्रल ओल्ड की प्रधान लायंस सरला कटारिया, सचिव पुष्पलता, लायंस दर्शन गुप्ता, लायंस बृज, लायंस कमलेश कालरा, लायंस रानी एवं डा० सविता यादव, रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, एवं जितिन शर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे।
शिविर का शुभारंभ रैडक्रॉस के कर्मचारी केशव कुमार ने रक्तदान देकर किया। इस शिविर मेे 86 युनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा ने शिविर में रक्तदान कर रहे युवकों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि रक्तदान महादान है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। युवा वर्ग इस अभियान को आगे बढ़ाने मे सराहनीय योगदान दे रहे है। उन्होंने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिये रोटरी क्लब संस्कार एवं लायंस क्लब सैंट्रल ओल्ड का आभार प्रकट किया।


Related posts

आशा ज्योति विद्यापीठ में प्रथम सत्र का आरम्भ हवन समारोह के द्वारा किया गया

Metro Plus

Rotary Club of Faridabad Aravalli organized fruit tree plantation

Metro Plus

दक्ष फाउंडेशन द्वारा 14 जनवरी को ख्याल अपने बुजुर्गों का के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus