मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अप्रैल: संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवनों में स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजन करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस प्रस्ताव के अंतर्गत मिशन की फरीदाबाद ब्रांच में आज एनआईटी-5 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में टीकाकारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रात: 10 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के 70 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसी श्रृंखला में गत् सोमवार एक शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर-21सी में लगाया गया तथा रविवार 18 अप्रैल को एक शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन जवाहर कालोनी में लगना निश्चित हुआ है।
यह जानकारी संत निरंकारी मंडल के प्रेस विभाग प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि यह शिविर ईएसआई एनएच-5 के सहयोग से पूर्णत: नि:शुल्क आयोजित किया गया। शिविर में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण ध्यान रखा गया। इस शिविर में ईएसआई के स्वास्थ्य अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने योगदान दिया वहीं संत निरंकारी सेवादत के सदस्यों ने भी सेवा में भाग लिया।