Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

पूर्व सांसद जगदीश राणा का निधन, UP के कद्दावर राजनेताओं में होती थी उनकी गिनती।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट ।
फ़रीदाबाद, 19 अप्रैल:
14वीं लोकसभा में संसद सदस्य रहे पूर्व सांसद जगदीश राणा ने फ़रीदाबाद के एशियन अस्पताल में आज रात्रि 9 बजे अंतिम साँस ली। उनको बीमारी की अवस्था में सप्ताह भर पहले यहां भर्ती कराया गया था। सहारनपुर की बेहट विधानसभा से भी 5 बार विधायक रहने का गौरव उन्हें प्राप्त हुआ। मुलायम सिंह यादव की कैबिनेट में भी उद्योग मंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व उन्होंने संभाला। उनके छोटे भाई महावीर राणा भी पूर्व विधायक हैं। यूपी के कद्दावर राजनेताओं में उनकी जगह थी। सम्पूर्ण क्षेत्र में जगदीश राणा बेहद लोकप्रिय रहे। जीवनभर ग़रीबों, पिछड़ों, ज़रूरतमंदों, मज़दूरों और किसानों की आवाज़ उठाने वाला बुलन्द स्वर जगदीश राणा राजनीति में एक शून्य छोड़ गए हैं। उनके देहावसान की ख़बर सुनते ही शोक की लहर व्याप्त हो गई है। उनके पारिवारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि उनका पार्थिव शरीर सुबह सहारनपुर उनके निवास पर अँतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। अंतिम संस्कार उनके जन्मस्थान गाँव जीवाला में दोपहर 2 बजे होगा।



Related posts

PRAYAS Welfare Association संस्था आने वाले भविष्य में सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी: कप्तान सिंह सोलंकी

Metro Plus

सखी क्लब ने भी मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Metro Plus

महाराजा अग्रसेन का संदेश पूरी दुनिया में फैला रहे युवा: सिंगला

Metro Plus