Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रसाशन की मदद लेकर लोगों को कोविड से सम्बंधित आ रही परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे: गोपाल शर्मा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 अप्रैल:
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने जिला कार्यकारिणी सदस्यों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ वर्चूअल बैठक की। बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि महामारी का संक्रमण बहुत तीव्र गति से फैल रहा है। सर्वे सन्तु निरामया यानी सभी लोग निरोग रहें। इसको ध्यान में रखते हुए कोविड महामारी के दौरान लोगों की सहायता के लिए जिला कार्यालय फरीदाबाद पर एक हेल्पलाइन स्थापित किए गए है। इन दोनों हेल्पलाइन नंबर 9717286506, 9599325505 पर लोग सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कोविड चिकित्सीय सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन के माध्यम से फरीदाबाद जिले के लोगों की कोविड से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामाजिक सेवा के इस पुनीत कार्य में अपनी स्वेच्छा से तन-मन और धन से कार्य करेंगे। प्रसाशन और संगठन की मदद लेकर लोगों को कोविड से सम्बंधित आ रही परेशानियों को दूर करने की भी कोशिश करेंगे।
इस मौके पर गोपाल शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद के मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ० रणदीप सिंह पूनिया और कोविड के नोडल अधिकारी डॉ० राम भगत के अनुसार फरीदाबाद में चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। आक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में है। रेमडेशिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है। फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग पूर्णत: सजग है और स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रसाशन के साथ मिलकर लोगों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने लोगों से अपील की कि पैनिक ना बनाए। कोरोना से बचाव जरूर करें। खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर अपने चिकित्सक की सहायता लें। बुखार खांसी कोरोना के लक्षण हैं लेकिन जरूरी नहीं बुखार खांसी वाला हर आदमी कोरोना पॉजिटिव हो। चिकित्सक की सलाह पर ही हॉस्पिटल जाएं। लोग अनावश्यक भर्ती होने का दबाव ना बनाए। देश और प्रदेश की सरकार लोगों की जान की परवाह करते हुए लोगों को नि:शुल्क टीका लगा रही है ताकि कोरोना से लोगों की जान बचाई जा सके। टीका जरूर लगवाएं। टीका लगवाने के बाद भी मास्क जरूर लगाए। सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें और जरूरी एहतियात बरतें। बैठक में चिकित्सा सुविधा के लिए जिला महामंत्री डॉ० आर.एन. सिंह को संयोजक और राजकुमार वोहरा व मुकेश अग्रवाल को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। आपूर्ति के लिए जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल को संयोजक और संजीव भाटी व पंकज रामपाल को सह-संयोजक नियुक्त लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा उपलब्ध करवाने के लिए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। मास्क और सेनीटाईजर का वितरण किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। कोविड महामारी से बचाने और लोगों को चिकित्सा सुविधा व अन्य मदद उपलब्ध करवाने के लिए मंडल स्तर पर 2.2 कार्यकर्ता नियुक्त किए जाएंगे और सभी कार्यकर्ता युद्धस्तर पर कार्य करेंगे।
आज कि इस बैठक में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला पदाधिकारी वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी, मोर्चों के जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मीडिया व सोशल मीडिया के प्रभारी व संयोजक मुख्यरूप से उपस्थित थे।


Related posts

रोटरी क्लब ग्रेस ने खाद्य सामग्री, दवाईंया आदि वितरित की

Metro Plus

अलीगढ ,मरने के बाद जिंदा हुआ शख्स, परिजनों को बताई 5 घंटे की पूरी कहानी

Metro Plus

Vidya Mandir Public School ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में मारी शानदार बाजी

Metro Plus