मैट्रो प्लस से जस्सी कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 अप्रैल: थाना NIT पुलिस ने लॉकडाऊन क्षेत्र में सरेआम जुआ खेलने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर लोग NIT के NH-1-2 व 5 के हैं। पुलिस ने ये छापा NH-5C/14 ब्लॉक में बुधवार दोपहर को डाला था जहां पुलिस ने सरेआम जुआ खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005, जुआ अधिनियम तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एनएच-1के/62 निवासी गुलशन कुमार, NH-2C/88 निवासी मोहन, NH-5C/14 निवासी धर्मेश राजपाल और अनिल आदि शामिल हैं।
Total List Below :-