Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा पुलिस के 10 वाहन कोरोना से पीडि़त लोगों के लिए मददगार साबित होंगे: उपायुक्त

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 मई:
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि आज कोरोना आपदा के इस दौर में सभी सरकारी विभाग आपस में बेहतरीन तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी मदद के तहत हरियाणा पुलिस ने आज अपनी इनोवा गाडिय़ां स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 मरीजों की तुरंत मदद के लिए उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने कहा कि यह गाडिय़ा होम आइसोलेशन अथवा कोविड-19 सेंटरों में इलाज करवा रहे मरीजों को तुरंत आपात स्थिति में बड़े अस्पताल में पहुंचाने में मदद करेंगी। उपायुक्त यशपाल हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा दी गई 10 इनोवा गाडिय़ों को सीएमओ को सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले यह गाडिय़ां डीसीपी एनआईटी अंशु सिंगल ने यह गाडिय़ां उपायुक्त यशपाल को सौंपी।
इस मौके पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि इन सभी इनोवा गाडिय़ों के अंदर से सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर पार्टीशन पुलिस विभाग द्वारा किया गया है। ये इनोवा गाडिय़ां कोविड-19 संक्रमित लोगों को नि:शुल्क अस्पतालों में छोडेंगी। इसके लिए लोगों को पहले टोल फ्री नंबर-108 से इजाजत लेनी होगी कि संक्रमित व्यक्ति को किस अस्पताल में लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को खत्म करने के लिए पूरी तरह से जागरूक हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास बेड एवं अस्पतालों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा प्रत्येक दिन आने वाले मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर हम अपना पूरा ध्यान फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला को 8 हिस्सों में विभाजित कर वहां इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं। इन इंसिडेंट कमांडरों के नीचे बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह टीमें लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजों के संपर्क में हैं और उन्हें जिस भी मदद की आवश्यकता होती है उन्हें तुरंत यह मदद उपलब्ध करवाई जाती है। उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपदा के इस दौर में घबराए नहीं बल्कि एहतियात रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करें और अपने घरों में ही रहे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक स्थिति में आम लोगों के साथ खड़ा है और 24 घंटे मदद के लिए तत्पर हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, डीसीपी अंशु सिंगला, सीएमओ डॉ० रणदीप पुनिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


Related posts

…जब गालीगलौज करने की कीमत नाबालिग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी!

Metro Plus

NH-5D: नववर्ष पर धूूमधाम से हुई माता की चौकी, संजय जुनेजा बने RWA के प्रधान

Metro Plus

मनधीर मान जा सकते हैं जेल, चुनाव आयोग को दिया गलत हलफनामा, रद्द हो सकता है नामांकन !

Metro Plus