Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मिशन मानव आईआईटी कोचिंग

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद,14 अगस्त: मानव सेवा समिति की महत्वपूर्ण कार्य योजना ‘मिशन मानव आईआईटीÓ कोचिंग (एमएमआई) के लिए हरियाणा बोर्ड के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के 11वीं व 12वीं के 28 छात्रों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के लिए चयन किए गए इन 28 छात्रों की सूची समिति के कार्यालय मानव भवन में उपलब्ध है। इस मिशन के संरक्षक आरएन झंवर व संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि कोचिंग के लिए चयन परीक्षा 16 अगस्त को समिति के सैक्टर-10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में सुबह 9 बजे आयोजित की जाएगी।
इस चयन परीक्षा के आधार पर शुरू के 15 टॉपर छात्रों का चयन नि:शुल्क आईआईटी कोचिंग देने के लिए किया जाएगा और इनकी कोचिंग शिक्षक दिवस 5 सितम्बर से शुरू कर दी जाएगी। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता व चेयरमैन अरुण बजाज ने आईआईटी की पढ़ाई करा रहे व करा चुके व अन्य शिक्षाविदों से अपनी सेवाएं इस महत्वपूर्ण मिशन में देने की अपील की है।


Related posts

Minister, Mr. Manohar Lal presiding over the BJP legislative party at Chandigarh

Metro Plus

बीके हाई स्कूल में पूल पार्टी का आयोजन: बच्चों ने पार्टी का जमकर आनंद उठाया

Metro Plus

शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन जाएंगे मोदी आयोजन से माल्या को दूर रखने की कोशिश

Metro Plus