मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 मई: देर से आए पर दुरूस्त आए। यह कहावत आज जिला उपायुक्त के उस आदेश पर चरितार्थ होती नजर आई जो उन्होंने जैनिथ हॉस्पिटल को लेकर जारी किए हैं।
आखिरकार मैट्रो प्लस की खबर रंग लाई और जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल बल्लभगढ़ के जैनिथ हॉस्पिटल का कोविड लाईसैंस रद्द करने के आदेश सीएमओ को जारी कर दिए हैं। बता दें कि मैट्रो प्लस ने ही सबसे पहले यह खबर चलाई थी कि जब मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल को सील कर लाईसैंस रद्द किया जा सकता है तो जैनिथ हॉस्पिटल आदि को क्यों नहीं?
इस खबर को बल्लभगढ़ की एसडीएम कम इंसीडेंट कमांडर अपराजिता की 6 पेज की उस जांच रिपोर्ट के बाद फ्लेश किया गया था जिसमें उन्होंने जैनिथ हॉस्पिटल को दोषी करार देते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही करने की सिफारिश की थी।
एसडीएम कम इंसीडेंट कमांडर अपराजिता की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला उपायुक्त ने जैनिथ हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उसका जवाब मिलने के बाद उसको व्यक्तिगत सुनवाई के लिए भी बुलाया था। दोनों बार संतोषजनक जवाब ना मिलने पर जिला उपायुक्त ने आज उक्त हॉस्पिटल के कोविड लाईसैंस को रद्द करने के आदेश जारी कर दिए। –क्रमशः
नोट: प्राइवेट हॉस्पिटलों के कोविड लाइसेंस को लेकर पूरी जानकारी जल्द!
नीचे हैं मैट्रो प्लस की पहली वाली खबर का लिंक।