Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 16 जून: भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट ने वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न कमेटियों के ऑफिस वेरियर्स की घोषणा की है। जूम प्लेटफार्म पर आयोजित एक बैठक में प्रोजैक्ट हैड सुश्री शालिनी गुलाटी ने आधिकारिक रूप से 2021-22 के लिए नए ऑफिस बैरियर के नामों की घोषणा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम ट्रस्ट की नीतियों के अनुरूप तत्परता से कार्यरत रहेगी। इसके साथ ही वर्ष 2020-21 की टीम के कार्यों की भी सराहना की गई।
मेजर जनरल एस.के. दत्त को चेयरमैन स्टैटिक्स कमेटी NCR नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही 2020-21 की टीम के प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए 2021-22 को अवेयरनैस प्रोग्राम का वर्ष घोषित किया गया है। श्री ए.के गौड़ को मैप कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वे इससे पहले BYST मेंटर में काफी सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं।
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व भारतीय वाल्वस प्रा० लि० के प्रबंध निदेशक जे.पी. मल्होत्रा को चेयरमैन मैंटर चैप्टर फरीदाबाद नियुक्त किया गया है। सुश्री शालिनी गुलाटी प्रोजैक्ट हैड BYST NCR ने श्री मल्होत्रा को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी दूरदर्शी सोच व अनुभव का लाभ निश्चित रूप से BYST को और प्रभावी रूप से मिलेगा।
उल्लेखनीय है BYST ने आंत्रेप्यूनरशिप के क्षेत्र में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। भूमि स्तर पर गुरू शिष्या परम्परा के अनुरूप BYST ने नए आयाम स्थापित किए और मैंटरशिप के माध्यम से नई प्रक्रिया को युवा वर्ग तक पहुंचाया।
सुश्री शालिनी गुलाटी ने विश्वास व्यक्त किया है कि नई नियुक्तियों से BYST व इससे जुड़े युवा उद्यमियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
मींटिंग में सर्वश्री ए.के. गौड़, एस.के. दत्त, जे.पी. मल्होत्रा, सूरज सलूजा, सोम दास, कर्नल गोपाल सिंह, हर्ष मित्तल, हितेंद्र पुनियानी, एस.के. चौहान, एडवोकेट रंजना, चारू स्मिता, ज्योति नताशा, नारायणन, आई.पी. पोपली, कमल केशवानी, सुरेश गुप्ता सहित 53 मैंटर शामिल हुए।
मेजर जनरल एस.के. दत्त ने घोषणा की कि बिजनेस आईडिया कान्टैस आयोजित किया जाएगा। श्री मल्होत्रा को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया व BYST न्यूज लैटर से संबंधित जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।