Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबाद

भारत विकास परिषद ने किया बाल संस्कार शिविर का आयोजन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 18 जून:
भारत विकास परिषद के ‘संस्कार’ प्रकल्प के अंतर्गत ज़िला फ़रीदाबाद द्वारा आयोजित दो-दिवसीय ‘बाल संस्कार शिविर’ का पहला भाग (आयु वर्ग 5-10 वर्ष ) 17 जून को हरियाणा दक्षिण प्रांत के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में फ़रीदाबाद की सभी छः शाखाओं के परिवारों के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की थीम के अनुसार सभी बच्चे रामायण का कोई एक पात्र बनकर सुंदर मनमोहक स्वरूप में सजकर आए और उस पात्र से सम्बंधित कुछ पंक्तियों का सुंदर उच्चारण किया। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आभा भार्गव (राष्ट्रीय सदस्य महिला एवं बाल विकास), विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनुपमा अग्रवाल (क्षेत्रीय मंत्री हरियाणा -1) थीं।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती निधि जैन, क्षेत्रीय मंत्री सम्पर्क एस एन बंसल, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेणु गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा सुरेंद्र ज़ग्गा, ज़िला अध्यक्ष गौरव गुप्ता, ज़िला महिला संयोजिका श्रीमती श्रुति मित्तल, जिले की सभी छः शाखाओं की महिला संयोजिकाएँ व अन्य दायित्वधारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती आभा भार्गव ने कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए बच्चों, उनके अभिभावकों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने वर्चूअल माध्यम से इतना सुव्यवस्थित एवं भव्य कार्यक्रम करने पर जिले की पूरी टीम और विशेष रूप से महिला टीम को बधाई दी। ज़िला अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया व ज़िला सचिव संदीप मित्तल ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती निधि जैन और प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेणु गर्ग के नेतृत्व में ज़िला संयोजिका श्रीमती श्रुति मित्तल के साथ साथ जिले की सभी शाखाओं की महिला संयोजिकाओं ने विशेष भूमिका निभाई।


Related posts

30 अप्रैल तक सड़कों के बीच आने वाले खंभे स्वयं हटाएगा बिजली वितरण देखें कैसे?

Metro Plus

इनेलो विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने पढ़े भाजपा नेताओं की शान में कसीदें

Metro Plus

मेले की चौपाल पर सरकारी रकम खर्चकर रंगारंग कार्यक्रम तो करवाए जा रहे हैं आम जनता के नाम पर, परन्तु मजे ले रहे हैं वीवीआईपी अतिथिगण

Metro Plus