Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादहरियाणा

संत निरंकारी मिशन ने महावैक्सीनेशन अभियान में भाग ले 331 लोगों को लगवाई वैक्सीन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 जून
: केंद्र सरकार द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में 18 वर्ष से ऊपर के हर नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन लगने का महावैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आज संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर-21 में कोरोना टीकाकरण का मेगा शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से आरम्भ होकर सायं 4 बजे तक चला जिसमें18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को पहली डोज तथा 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को पहली व दूसरी डोज लगाई गयी। इस शिविर में 331 नागरिकों ने टीकाकरण करवाकर इस महावैक्सीनेशन अभियान का लाभ उठाया।
यह शिविर यूपीएचसी मेवला महाराजपुर (बीके अस्पताल) के सहयोग से पूर्णत: नि:शुल्क आयोजित किया गया। इस शिविर में जहां यूपीएचसी की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गीता और उनके सहयोगियों ने योगदान दिया वहीं संत निरंकारी सेवादल के सदस्यों ने व्यव्स्था को सुचारू रूप देने में अपनी सेवाएं दी। निरंकारी सेवादल द्वारा शिविर में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देशों तथा साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर बडखल विधानसभा से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने एवं बीके अस्पताल से डॉ. रामभगत डिप्टी सीएमओ ने शिविर में शिरकत की। शिविर के व्यवस्थित रूप से प्रभावित होकर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने संत निरंकारी मिशन ब्रांच फरीदाबाद के सत्संग भवनों पर हर सप्ताह इस तरह से टीकाकरण शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव भी दिया।


Related posts

मेले की चौपाल पर सरकारी रकम खर्चकर रंगारंग कार्यक्रम तो करवाए जा रहे हैं आम जनता के नाम पर, परन्तु मजे ले रहे हैं वीवीआईपी अतिथिगण

Metro Plus

घरों में सोना रखने पर लगाई पाबन्दी: नोटबंदी के बाद सोना खरीदने वालों को दिया मोदी सरकार ने जोरदार झटका

Metro Plus

6 अगस्त के संसद घेराव में हरियाणा की 15 हजार महिलाएं लेंगी भाग: रंजीता मेहता

Metro Plus