Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लंबित शिकायतों का समय से निपटान कर उसे यथाशीघ्र सरल पोर्टल पर अपलोड करवाएं अधिकारीगण: पंकज सेतिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 जून:
सीएम विंडो में आई शिकायतों का सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारी निर्धारित समय पर निपटान करना सुनिश्चित करें। जिस विभाग कि जो भी शिकायतें पेंडिंग है उसे यथाशीघ्र पूरा करके सरल पोर्टल पर अपलोड करवाएं। ये दिशा-निर्देश एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया ने अपने कार्यालय में सीएम विंडो में आई शिकायतों के निवारण बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बैठक में दिए ताकि जल्द ही इनका निवारण किया जाए।
एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि जिस विभाग की जो भी शिकायतें पेंडिंग है, उन विभागों के अधिकारी जल्द से जल्द सीएम विंडो में आई शिकयतों निपटान करवा कर सरल पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।
एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि सीएम विंडो पर सरल पोर्टल के माध्यम से आई शिकायतों का निवारण करके ऑनलाइन करना व ऑनलाइन सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निवारण कर रखा है और उन्हें सरल पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है उन विभागों के अधिकारी भी अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों के निवारण को यथाशीघ्र सरल पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में पुलिस विभाग से सम्बंधित 375, लेबर विभाग से सम्बंधित 394, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी, बागवानी, हाऊसिंग बोर्ड, राजस्व तथा एसडीएम कार्यालय से संबंधित सीएम विंडो पर आई शिकायतों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे थे।
एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि सरल पोर्टल पर नगर-निगम की 175, हेल्थ विभाग की 301, पुलिस विभाग की 375 लेबर डीओईडब्लू की 394, हाऊसिंग बोर्ड की 18, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 81 तथा रजिस्ट्रेशन से संबंधित 134 शिकायतें पेन्डिंग है।
बैठक में एमसीएफ के सचिव नवदीप सिंह नैन, तहसीलदार नेहा सारन, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Related posts

……….जब अवैध पार्किंग के चलते ठुकी एडिशनल सैशन जज की गाड़ी

Metro Plus

शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए निगम की ओर से कई प्रयास किए जा रहे है: यशपाल यादव

Metro Plus

सरकारी स्कूलों का बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर बनाया जाए: यशपाल यादव

Metro Plus