Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते क्राइम ब्रांच ने NIT के 10 लोग दबोचे, लेकिन होटल के नाम का खुलासा नहीं!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 जुलाई:
लॉकडाउन में दुकान बंद होने पर NIT फरीदाबाद निवासी हितेश उर्फ काकू ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन उसका यह काम ज्यादा नहीं चल पाया और क्राईम ब्रांच ने उसे सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के एक होटल से धर दबोचा। इस बारे में क्राईम ब्रांच-30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने जहां होटल का नाम बताने से इंकार कर दिया, वहीं पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने होटल के नाम पता होने को लेकर अनभिझता जाहिर की।
बता दें कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने सट्टा खेलने/खिलाने के जुर्म में हितेश उर्फ काकू सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हितेश उर्फ काकू के अलावा मयंक, मोहित, प्रिंस, शालीन, राहुल, संचित, पर्थ, हार्दिक तथा सावन का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के एनआईटी एरिया के रहने वाले हैं।
बकौल पुलिस प्रवक्ता उक्त आरोपियों में मुख्य आरोपी हितेश उर्फ काकू है जो सट्टा खिलाई का काम करता है। बुधवार रात क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के एक होटल में क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने होटल पर रेड की और मौके से 10 आरोपियों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और 24 हजार रूपये नगद बरामद किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन पुलिस उस होटल के नाम का खुलाया नहीं कर रही है जहां ये जुआ खेला जा रहा था।
बकौल पुलिस प्रवक्ता पूछताछ में मुख्य आरोपी हितेश उर्फ काकू ने बताया कि लॉकडाउन में दुकान बंद होने के कारण पैसे कमाने के लालच में उसने क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने का काम शुरू कर दिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।


Related posts

कुलपति ने किया YMCA विश्वविद्यालय की बस सेवा का शुभारंभ

Metro Plus

डॉक्टरों और मरीजों के बीच भरोसा फिर कायम हो: डॉ. गोयल

Metro Plus

आर.के.चिलाना ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हवन यज्ञ कर बांटे लड्डू

Metro Plus