Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

ईनर व्हील द्वारा लगाई RO प्याऊ से भयंकर गर्मी में आमजन को मिलेगी राहत।

समाजसेवा मे समर्पित ईनर व्हील क्लब शहर में जगह-जगह बनवाएगा प्याऊ: मंजू बंसल
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 जुलाई:
ईनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन @ IWC ने सेक्टर-14 मार्केट में ठंडे RO पानी के प्याऊ की शुरुआत की। प्याऊ का उद्घघाटन शहर के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
इस अवसर पर मनमोहन गर्ग ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्याऊ से हज़ारों मजदूरों, सफाई कर्मचारियों एवं ठेले वालों को बहुत लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने आने वाले समय में अन्य किसी भी तरह से क्लब के कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर उपस्थित ईनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अनीता जैन ने प्याऊ पर स्वास्तिक बनाकर उसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा के जल ही जीवन है को सही तरीके से इस प्याऊ के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाया गया है। साथ ही उन्होंने क्लब प्रेसिडेंट मंजू बंसल एवं उनकी पूरी टीम को इस नेक प्रोजेक्ट पर हार्दिक बधाई दी और पूरा वर्ष उन्हें अपना मार्गदर्शन और सहयोग देने का वादा किया।
वहीं क्लब प्रेसिडेंट मंजू बंसल ने बहुत ही गर्व से बताया कि इस प्याऊ को बनाने में उन्हें डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, जिला प्रशासन, सेक्टर-14 मार्केट एसोसिएशन सेक्टर-14 की RWA और उनकी टीम का पूरा समर्थन मिला है। यहीं नहीं, क्लब मेंबर्स के अलावा, मंगला ट्रेडर्स, ट्यूब सेल्स कॉरपोरेशन और सेक्टर-14 मार्केट एसोसिएशन की ओर से धनराशि का अनुदान भी प्राप्त हुआ। मंजू बंसल ने बताया के ये प्याऊ दिन-रात शुद्ध ठंडा पानी देकर इस भयंकर गर्मी में हर आने जाने वालों को राहत पहुंचाएगी।
इस कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट मंजू बंसल, क्लब सेक्रेटरी मनीता सिंगला, कोषाध्यक्ष निशा जैन, पूर्व प्रधान नैन्सी बब्बर, एडिटर अंकिता गुप्ता,ISO अंजू महाना, क्लब मेंबर्स, के अलावा RWA उपाध्यक्ष आशू मेहरा, सेक्टर-14 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान जयप्रकाश अग्रवाल एवं सभी सदस्य तथा मंगला ट्रेडर्स से मंजू मंगला उपस्थित रहे।


Related posts

गांव चादंपुर में हुआ शहीद हवलदार महीपाल सिंह की मूर्ति का अनावरण

Metro Plus

सखी क्लब की कार्यकारिणी घोषित, पूजा बंसल प्रधान चुनी गई

Metro Plus

बेरोजगारों के लिए सुनहरी मौका, युवकों-युवतियों को दी जा रही है नि:शुल्क कोचिंग: SDM अपराजिता।

Metro Plus