Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कभी भी हो सकती है खोरी में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही, हर हाल में होगी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना: यशपाल

Report by Naveen Gupta from Metro Plus
Faridabad News, 7 जुलाई:: जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि खोरी क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के तहत अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। क्षेत्र में कभी भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जा सकती है। इसके लिए क्षेत्र में धारा 144 पहले ही लगाई जा चुकी है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार पुलिस बल की भी नियुक्ति भी कर दी गई है। जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने लघु सचिवालय में खोरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की समीक्षा मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। मीटिंग में नगर-निगम आयुक्त डॉ० गरिमा मित्तल भी मौजूद थी।
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि हमें खोरी क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अनुपालना करनी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आदेशों की पालना बेहतर ढंग से हो और किसी भी तरह का जान का नुकसान ना हो इसका हमें बेहतर ढंग से ध्यान रखना है। मीटिंग में उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीम इंचार्ज व पुलिस अधिकारियों से तालमेल करवाते हुए कहा कि हम सभी को एक टीम की तरह से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें।
इस दौरान उन्होंने बताया कि करवाई के लिए चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और उनके साथ पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। इनमें SDM बडख़ल पंकज सेतिया और DCP NIT डॉ० अंशु सिंगला, परमजीत सिंह चहल व DCP सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, अनिल कुमार यादव सेक्रेटरी MCF व जयवीर राठी DCP क्राइम, जितेंद्र कुमार कार्यकारी अधिकारी HSVP व सुरेश हुड्डा DCP ट्रेफिक को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशांत अटकान ज्वाइंट कमिश्नर MCF NIT Zone को रिजर्व में रखा गया है। इसके साथ ही 10 टीमों का भी गठन किया गया है। जिसमें प्रत्येक टीम का एक इंचार्ज व पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें टीम एक में रवि शर्मा अधीक्षक अभियंता नगर-निगम व रमेश चंद ACP NIT को नियुक्त किया गया है। दूसरी टीम में जीपी वाधवा Xen नगर-निगम व सुखबीर सिंह ACP बडख़ल, तीसरी टीम में ओम दत्त Xen नगर-निगम व दलबीर सिंह ACP मुजेसर, चौथी टीम में ओपी कर्दम Xen नगर-निगम व जयपाल ACP क्राइम अगेंस्ट वूमन, 5वी टीम में मनोज कुमार Xen नगर-निगम व सुरेंद्र सिंह ACP के तिगांव,6ठी में अजय कुमार नायब तहसीलदार तिगांव व सतपाल यादव ACP सेंट्रल, 7वीं टीम में राजेंद्र शर्मा DTP फरीदाबाद व मोजीराम ACP सराय, 8वीं टीम में कन्हैयालाल नायब तहसीलदार बल्लभगढ़ व अनिल कुमार ACP फरीदाबाद, 9वीं टीम में जगदीश सौरोत Xen HSVP व महेंद्र सिंह ACP कानूनी व्यवस्था और 10वीं टीम में करण नायब तहसीलदार धौज व पार्वती सिंह ACP ट्रैफिक को नियुक्त किया गया है। यशवंत नायब तहसीलदार बडख़ल वह दिनेश कुमार नायब तहसीलदार दयालपुर रिजर्व टीम में रहेंगे।
जिला उपायुक्त ने बताया कि इन सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को IPC की धारा 1973 के तहत एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की सभी शक्तियां प्रयोग करने की इजाजत होगी। मीटिंग में DCP NIT डॉ० अंशु सिंगला, ADC सतवीर सिंह मान सहित सभी SDM, DCP, ACP व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खोरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रहेगी तैनात: सीएमओ
500 कोविड किट और 10 एंबुलेंस के साथ लगी मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी
CMO रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि खोरी में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि सेहतपुर यूएचसी के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ० एससी भगत की ड्यूटी लगाई है। साथ ही 10 एंबुलेंस के साथ लाइफ सेविंग संसाधन की देख-रेख का काम सौंपा। वह अपनी टीम के साथ कार्रवाई के दौरान खोरी में ही मौजूद रहेंगे। लोगों की कोविड जांच के लिए 500 किट भी अपने साथ रखेंगे। उन्होंने बताया कि वह 10 एंबुलेंस के इंचार्ज भी रहेंगे। साथ ही अपनी टीम के साथ कोविड टेस्ट किट भी रखेंगे ताकि लोगों की कोविड जांच की जा सके।


Related posts

मल्होत्रा ने उद्योगों के लिए जनरेटर सैट चलाने पर लगाई गई पाबंदी पर रोष व्यक्त किया

Metro Plus

तंवर व रणदीप की जोड़ी रचेगी इतिहास: सुमित गौड़

Metro Plus

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और भाजपा में फिर जंग

Metro Plus