Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सांसे मुहिम पर्यावरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा: विजय प्रताप

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 जुलाई:
युवा आगाज के संयोजक जसवंत पवार के द्वारा चलाई गई सांसे मुहिम के अंतर्गत शहर में मानसून की दस्तक से पहले लगातार पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी नेता विजय प्रताप के जन्मदिन पर पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर पौधारोपण करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि पेड़ है तो मनुष्य का जीवन सुरक्षित है और जब हमें शुद्ध वायु मिलेगी तो हम बीमारियों से भी बच सकते हैं इसलिए हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वायु व सुंदर वातावरण दे सकें और जिस तरीके से सांसे मुहिम पर्यावरण के क्षेत्र में रात दिन काम कर रही है आने वाले समय सांसे मुहिम पर्यावरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर सांसे महिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि सांसे मुहिम का एक ही लक्ष्य की हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाएं और उसे वृक्ष बनाए वह यह पौधा अपने जन्मदिन पर, किसी खुशी के मौके पर, शादी की सालगिरह पर, किसी की याद में भी लगा सकते हैं। जिससे कि वह पौधा एक यादगार निशानी के तौर पर हमेशा जिंदा रहेगा।
इस मौके पर पौधा रोपण करते समय विजय प्रताप, प्रेम सैनी, जसवंत पवार, हिमांशु भट्ट, दीपक आजाद, गंभीर, रोहित आदि लोग मौजूद रहे



Related posts

रोटरी फाऊंडेशन के मिलियन डॉलर फंड रेजर डिनर में इतिहास रचा गया: रोटेरिंयस ने 25 लाख डॉलर की कमेंटमेंट्स की

Metro Plus

फीस व अन्य फंड वसूली: निजी स्कूलों को नहीं मिली कोर्ट से कोई राहत, अब 7 सितंबर को होगी सुनवाई

Metro Plus

निर्भया गैंगरेप कांड में एससी के फैसले सेे मिला पीडि़त के परिजनों को इंसाफ

Metro Plus