Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल का CBSE के परीक्षा परिणाम में रहा शानदार प्रदर्शन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 अगस्त:
विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा पाविनी शर्मा 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। पाविनी ने सामाजिक विज्ञान में 100, कंप्यूटर में 100, हिन्दी में 99, मैथ्स में 99, अंग्रेजी में 99 तथा साइंस में 98 अंक प्राप्त किए। वहींं विद्यालय की होनहार छात्रा चारु खंडेलवाल 98.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही तथा स्नेहा मिश्रा 98.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।
विद्यालय के कई प्रतिभावान छात्रों पुनीत कुमार झा, संस्कृति गोयल, चंचल यादव, पाविनी शर्मा, स्नेहा मिश्रा तथा चारु खंडेलवाल ने विभिन्न विषयों में 100-100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के 250 से अधिक होनहार छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90 से अधिक अंक प्राप्त किये।
विद्यालय प्रबंधक श्रीमती इंदिरा लोहिया व प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Pavni Sharma 99% Eng-99,Hindi-99, Maths-99, Sci-98, SST-100, Comp-100
CHARU 98.6% Eng-99,Hindi-99, Maths-99, Sci-97, SST-97, Comp-100
Sneha mishra 98.4% Eng-98,Hindi-99, Maths-100, Sci-96, SST-99, Comp-100
Puneet K. Jha 97%
SANSKITI Goyal 97%
Dhawni Vij 96.4%
Chanchal Yadav 96%

Related posts

विकास की बेहतर योजनाएं तैयार करे अधिकारी: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

मुस्ताक हत्याकांड से पर्दा उठा, क्राइम ब्रांच ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा, जानें पूरा मामला।

Metro Plus

स्वास्तिक चिन्ह में होता है गणेश जी का वास: श्री पालन्दे जी महाराज

Metro Plus