Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीति

समाजसेवी पंकज अरोड़ा ने कराई ऑनलाईन वोटिंग। जानें कहां और क्यों?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 अगस्त
: युवा समाजसेवी पंकज अरोड़ा ने अपने सभी साथियों के साथ अपने ऑफिस पर लखन सिंगला के पुत्र नितिन सिंगला का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद के लिए चल रही ऑनलाईन वोटिंग में अपने साथियों से नितिन सिंगला के पक्ष में वोटिंग भी करवाई।
इस मौके पर ऋषिपाल राणा, राकेश कुमार, संजय शर्मा, बलविंद्र सिंह, लेखराज वर्मा, विकास ग्रोवर, जितेंद्र गिरोटी, गणेश, अट्टू,जीतन खन्ना, युद्धवीर, दीपू, तरुण, राहुल आदि साथीगण मौजूद थे।
बता दें कि आजकल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाईन वोटिंग चल रही है जिसमें नितिन सिंगला भी उम्मीदवार हैं।



Related posts

विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल का CBSE के परीक्षा परिणाम में रहा शानदार प्रदर्शन।

Metro Plus

FMS के CBSE टॉपर्स को विपुल गोयल द्वारा सहोदय उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया

Metro Plus

Asha Jyoti Vidyapeeth में हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस-डे

Metro Plus