Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

आखिर क्यों युवक कांग्रेस ने संसद का घेराव किया? देखे।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 6 अगस्त:
किसान आंदोलन, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस ने संसद का घेराव किया। इसमें देश भर के कई राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी युवा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे-बाजी की।
समाजसेवी सन्नी बादल के नेतृत्व में जिले से सैकड़ों युवा संसद घेराव दिल्ली पहुंचे। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने संसद का घेराव किया। सन्नी बादल ने बताया यह घेराव देश के अन्नदाता पर हो रहे अत्याचार, युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा ठगने और जासूसी कांड के विरोध में है। केंद्र सरकार की नीति युवा विरोधी, अन्नदाता विरोधी, देश विरोधी है। केंद्र में बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर जुमला करते आई है। देश की जनता और युवाओं को ठगने का काम किया है।
इस मौके पर सन्नी बादल ने कहा कि मोदी सरकार की साझेदारी छोटे उद्योगपतियों, युवाओं और आम लोगों के साथ नहीं है। उसकी साझेदारी सिर्फ और सिर्फ 2-3 उद्योगपतियों के साथ है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सिर्फ उनके फोन के अंदर नहीं, आप सभी के हर युवा के फोन के अंदर पेगासस हथियार डाल दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य हिंदुस्तान के युवाओं की आवाज को दबाने का है। जिस दिन देश के युवा सच्चाई बोलने लगेंगे उस दिन ये सरकार गिर जाएगी।
पेगासस जासूसी के मामले को लेकर कांग्रेस सड़क से संसद तक मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के दोनों सदनों में भी इस मुद्दे को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया।



Related posts

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के नन्हें-मुन्नों ने रोमांचक रॉक स्पोर्टस का आनंद लिया

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ स्पोर्ट्स डे का आयोजन

Metro Plus

पर्यटन स्थलों पर दी जाएगी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं: डा० सुमिता मिश्रा

Metro Plus