Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए: दीपक यादव

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 अगस्त:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टेट इन्फॉरमेशन कमिश्नर हरियाणा नरेंद्र सिंह यादव ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने की। पौधारोपण कार्यक्रम में राकेश गर्ग, विजेंद्र सेंगर, अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पौधारोपण करते हुए मुख्यतिथि ने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने स्कूल के द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्य की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंनें कहा कि पौधे हमें शुद्ध वायु देते है। पौधे मनुष्यों के साथ-साथ सभी जीवों के जीने का सहारा है। उन्होंने कहा कि बिना पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अपने जीवन में जितना प्रदूषण फैलाता है उसे शुद्व करने के लिए 300 पौधों की शक्ति लग जाती है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और लगाने के साथ-साथ उसका रख-रखाव भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल प्रदूषण भी तेज गति से बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल का पूरा स्टॉफ भी मौजूद रहा।


Related posts

DC यशपाल की पहल पर हेल्प-मी एप से अब जरूरतमंद ले सकेंगे सरकार से सहायता

Metro Plus

लड़की पैदा होने पर बाढ़ मोहल्ले की महिलाओं ने कुआं पूजन करा समाज में मिशाल पैदा की

Metro Plus

वकील-पुलिस आमने सामने, चेतावनी: Police को एड़ी रगडऩी पड़ सकती है Court की चौखट पर।

Metro Plus