Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हुकम सिंह बने SI से प्रमोट होकर इंस्पेक्टर, पुलिस कमिश्नर ने लगाए स्टार।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
Faridabad News, 14 अगस्त:
फरीदाबाद पुलिस में तैनात सब; इंस्पेक्टर हुकम चंद सहित तीन सब-इंस्पेक्टरों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। इन तीनों के कंधे पर ड्रेस में तीसरा स्टार लगाकर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें उनके आगामी भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। पदोन्नत किए गए पुलिसकर्मियों में हुकम सिंह, हरिकिशन तथा जयकिशन का नाम शामिल है जो अब इंस्पेक्टर बन चुके हैं।
इनमें से उप-निरीक्षक हुकुम सिंह EOW एनआईटी, उप निरीक्षक हरिकिशन DCP ऑफिस बल्लभगढ़ तथा उप निरीक्षक जयकिशन सेक्टर-7 थाना में तैनात थे जिन्हें उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्य के लिए पदोन्नति दी गई है।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए अच्छे कार्य ही उनको समाज में एक विशिष्ट पहचान देते हैं, इसलिए भविष्य में भी वह इसी प्रकार अच्छे कार्य करते रहें तथा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को भी नागरिकों की सेवा सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित करें।


Related posts

आखिर क्यों Haryana Administrative Tribunal का विरोध करने के लिए हड़ताल पर हैं Advocate ?

Metro Plus

एलआईसी ने स्थापना दिवस पर रखा तीन करोड़ नई पॉलिसी करने का लक्ष्य

Metro Plus

थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के लिए हुआ एक अनूठा कार्यक्रम? देखें कैसे?

Metro Plus