मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 अगस्त: डिप्टी लेबर कमिश्रर अजयपाल डूडी को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अवार्ड देकर सम्मानित किया है। उनको ये अवार्ड मुख्यमंत्री ने उनके विभागीय कार्यो में उनके विशेष योगदान के लिए दिया है। सैक्टर-12 में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने डीएलसी अजयपाल डूडी को ये अवार्ड दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, विधायक नरेन्द्र गुप्ता सहित जिले के लगभग प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।