Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

करोड़ों लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित होंगे: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 अगस्त:
यह हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल जी का नेतृत्व मिला है। देश में अन्नपूर्णा महोत्सव द्वारा करोड़ों लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित होंगे। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने गांव भतौला में पात्र व्यक्ति यों को मुफ्त राशन प्रदान करते हुए कही। उन्होंने गांव भतौला के डिपो होल्डर ओमबीर की दुकान पर अन्न के पैकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि 18 और 19 अगस्त को प्रदेश भर की करीब दस हजार उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की इस अन्न योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन-जन राशन, घर-घर राशन के स्लोगन के साथ जारी किया है। जिसके तहत पात्र व्यक्तियों को प्रति माह पांच किलो गेहूं मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल आम घरों से निकलकर आज देश और प्रदेश को स्वच्छ शासन दे रहे हैं। वह गरीबों की पीड़ा को भली-भांति जानते हैं। इसलिए उनकी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंच पा रही है। जबकि पूर्व की सरकारों में एक रूपये में से 15 पैसे ही जनता तक पहुंचते थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर अजय वीर सरपंच, सुभाष चेयरमैन, भाजपा नेता अजब सिंह चंदीला, अतर सिंह नम्बरदार, सिंहराज, धर्मवीर, अशोक चंदीला, नीरज चंदीला, जय प्रकाश, अमरजीत, चतर सिंह, राजेंद्र चंदीला व अन्य मौजूद रहे।


Related posts

भाजपा सरकार गरीबों का हक पहुंचाने का कार्य कर रही है: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

पार्षद दीपक चौधरी ने शहर में बढ़ रहे अपराधों से पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी को अवगत कराया

Metro Plus

नगर निगम का ज्वाईंट कमिश्रर विवादों में, पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Metro Plus