Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

…जब गालीगलौज करने की कीमत नाबालिग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी!


क्राइम ब्रांच ने किया ब्लाईन्ड मर्डर केस का खुलासा।
नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को भेजा नीमका जेल एवं नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 अगस्त:
जरा सी बात या कहिए गालीगलौज करने की कीमत तनिष नामक उस 12 वर्षीय नाबालिग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, जिस तनीष की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके बसंतपुर, पल्ला निवासी पिता बलेश्वर ने शुक्रवार, 27 अगस्त को पल्ला थाने में कराई थी। उसके बाद अगले दिन बच्चे की डेड बॉडी मिलने पर हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसको पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने चैलेंज मानते हुए इस मामले में क्राइम ब्रांच DLF और पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम को सुलझाने के आदेश दिए।
इस पर उक्त टीम ने घटना को अंजाम देने वाले एक किशोर आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 वर्षीय बच्चे तनीष की हत्या की गुत्थी सुलझाई।
पुलिस के मुताबिक बलेश्वर निवासी बसंतपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने बाद क्राइम ब्रांच DLF और थाना पल्ला की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद वैज्ञानिक तरीके अपनाते हुए और अपने गुप्त सूत्रों की सुचना पर रामकिशोर को आज 29 अगस्त को शामिल तफ्तीश किया और तनिष उर्फ़ हर्ष की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की। आरोपी रामकिशोर ने बताया कि हम बसंतपुर गाँव के पास जमुना किनारे खेतों को ठेके पर लेकर सब्जी उगाने का काम करते हैं और मृतक तनिष अक्सर जमुना के पास घुमने आता था। मृतक तनिष मुझे और मेरे परिवार वालों को आते-जाते समय गालियाँ देता था। गत 26 अगस्त की शाम को भी हमेशा की तरह तनिष साइकिल लेकर घुमने आया और हमारी झुग्गियों के पास साइकिल खड़ी करके हमे गालियाँ देने लगा। गालियां सुनकर मेरे भतीजे ने गुस्से में तनिष को थप्पड़ मार दिया और मेरे भतीजे राजू व मृतक तनिष के बीच मारपीट शुरू हो गई। मैं बीचबचाव करते हुए दोनों को अलग करने लगा तो मृतक तनिष मुझे भी गलियाँ देता हुआ जमुना नदी की तरफ चला गया। मैं व राजू भी उसके पीछे यमुना नदी पर गए जहां मैंने व मेरे भतीजे राजू ने गुस्से में आकर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मृतक तनिष के शव को जमुना किनारे वहीं पर पड़े कपड़ों व खाली कट्टो और झाड़ियो से ढक दिया और अपनी झुग्गियो में चले गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामकिशोर को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है जबकि किशोर राजू को आज नियमानुसार पेश ज्युनाइल बोर्ड पेश कर बाल सुधार गृह छोड़ा गया है ।


Related posts

जयहिन्द सेवा दल व श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर ने लगाया 18वां रक्तदान शिविर

Metro Plus

क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करवाना मेरा लक्ष्य है: दीपक चौधरी

Metro Plus

NSUI ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए छात्रों से इकट्ठी की धनराशि

Metro Plus