Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

BYST ने अब तैयार की छोटे वैंडर्स को उद्यमी बनाने की योजना।


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 2 सितंबर:
भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट ने छोटे वैंडर्स को उद्यमी बनाने के लिये अब एम्बार्क एंसीलरीराईजेशन प्रोग्राम आरंभ करने की योजना तैयार की है। ट्रस्ट के फरीदाबाद मैंटर चैप्टर के चेयरमैन जेपी मल्होत्रा ने बताया कि फरीदाबाद में बड़ी संख्या में ऐसे औद्योगिक यूनिट व स्माल सैगमेंट हैं जहां वैंडर्स को अपग्रेड करना काफी जरूरी है। आंत्रेप्यूनरशिप ट्रेनिंग के साथ बैंकों व वित्तीय संस्थानों से ऐसे उद्यमियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिये भी योजना तैयार की गई है। श्री मल्होत्रा ने बताया कि इस संबंध में ट्रस्ट एक विशेष जागरूकता अभियान आरंभ करेगा।
उल्लेखनीय है श्री मल्होत्रा जोकि DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान भी हैं, द्वारा एसोसिएशन के मंच से ऐसे प्रोग्राम पहले से ही संचालित किये जा रहे हैं।
कर्नल गोपाल सिंह जोकि एक अनुभवी मैंटर हैं, ने विश्वास व्यक्त किया कि ट्रस्ट की यह योजनाएं निरश्चित रूप से उद्यमियों के लिए प्रभावी सिद्ध होंगी।
मैनेजमेंट पर वेबिनार आयोजित कर चुके एके गौड़ व बिजनेस आईडिया के लिये पहचान रखने वाले मेजर जनरल एसके दत्त ने भी ट्रस्ट की नई योजना का स्वागत किया है।
वहीं सोम दुआ ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने व इसे BYST के उद्यमियों तक पहुंचाने का सुझाव दिया।
सीए हरीश मित्तल ने फंडस से संबंधित विभिन्न दिशा-निर्देश दिए जबकि स० मोहन सिंह ने बैंकर्स के साथ और सौहार्द संबंध बनाने का आग्रह किया।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि 27 लोन प्रपोजल को मंजूरी मिल चुकी है और 100 आंत्रेप्यूनर्स को जॉब प्रोवाइडर के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है।
बैठक में सर्वश्री जेपी मल्होत्रा, एसके दत्त, मोहन सिंह, अशोक नैयर, कर्नल गोपाल सिंह, एके गौड़, उमाकांत तिवारी, हरीश मित्तल, सोमनाथ दुआ, अरविंद गुप्ता, सतीश गोयल, मालती चौहान, सुरेश सूद, नारायण दास, यशपाल गोयल, दीपक सिंह, नीलम अत्री, हितेंद्र पुनियानी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।


Related posts

देखिये, जिले के किस एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी को उनके घर जाकर DC जितेन्द्र यादव ने किया सम्मानित और क्यों ?

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने फेयरवैल पार्टी में मचाया जमकर धमाल

Metro Plus

Indo-Korean goes creative

Metro Plus