Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

निगमायुक्त ने गोवा में संपन्न हुई राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ो की हौंसला अफजाई की।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 9 सितंबर:
हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ की 21वीं वार्षिक आम साधारण सभा अरावली गोल्फ क्लब में हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष एवं निगमायुक्त यशपाल यादव, की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद मोहन शरण, आईएएस प्रधान सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, हरियाणा सरकार की अनुपस्थिति में एसोसिएट उपाध्यक्ष यशपाल यादव आईएएस, मुख्य अतिथि विधायक सीमा त्रिखा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० सुनील गर्ग रजिस्ट्रार जेसी बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरियाणा किक बॉक्सिंग संघ ने हरियाणा के 4 अंतराष्ट्रीय खिलाडियों सुश्री कुसुम, रविंद्र सिंह, सुधीर सक्सेना एवं साहिल भारद्वाज को सम्मानित किया जो इटली में आयोजित होने वाली आगामी विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
श्वाको इंडिया किक बॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने कहा कि किकबॉक्सिंग एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है एवं फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ आत्मरक्षा का बढिय़ा साधन भी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की पिछले 4-5 वर्षों के दौरान प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं देश का नाम भी रोशन किया है।
इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष यशपाल यादव ने पिछले दिनों गोवा में संपन्न हुई राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में विजेता हुए खिलाडिय़ों एवं पूरी टीम को ओवरआल चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल करने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने भी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की एवं सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।
उपरोक्त बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा की गई:-

  1. दिनांक 8 से से 10 अक्टूबर तक फरीदाबाद में 21वीं हरियाणा राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता करवाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
  2. – हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने पिछले वर्ष किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को विस्तार से बताया जिसकी सभी सदस्यों ने जमकर सराहना की।
    उक्त बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की।
    इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के कार्यकारिणी सदस्य अशोक चौधरी, नरेश चावला, दीपक टांटिया, शरद भसीन एवं अन्य जिलों से आए अधिकारियों एवं सदस्यों में झज्जर से जसवंत सिंह, रोहतक से दीपक कुमार, गुरूग्राम जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं सचिव सुश्री सीमा सैनी, चरखी दादरी से राकेश कुमार उपस्थित थे।
    प्रशिक्षकों में सचिन गुप्ता, सचिन गोला, अंजू शर्मा, अजय सैनी, योगेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

बिजेंद्र मावी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई की आड़ में कालाबाजारी करने पर गिरफ्तार, ऑक्सीजन सिलिंडरों का जखीरा बरामद।

Metro Plus

Inner Wheel क्लब ने एक और अवार्ड कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया

Metro Plus

यौन शोषण प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं

Metro Plus