Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा में MLA बनो और सरकारी दामाद की तरह मौज लो! जानों कैसे?

विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर सहित विधायकों की मौज, सैलरी के अलावा मिल रहा मोटा बजट।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट।
चंडीगढ़, 14 सितंबर:
हरियाणा के विधायक किसी सरकारी दामाद से कम नहीं हैं। कम से कम उनको मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को देखकर तो ऐसा ही लगता है। आमतौर पर जहां आम शहरों में दो कमरों के मकान के लिए लोग 5 से 7 हजार रूपये किराए पर खर्च कर रहे हैं, वहीं हरियाणा के विधायकों को चंडीगढ़ के पॉश सैक्टर-3 जैसे पॉश सैक्टर में मात्र एक हजार से 1200 रूपये में किराये पर लग्जरी फ्लैट दिए जा रहे हैं। यही नहीं, इस किराए में फ्लैट में खर्च होने वाली बिजली और पानी का बिल की राशि में शामिल है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह खुलासा हुआ है आरटीआई में मांगी गई एक जानकारी में जोकि स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने हरियाणा विधानसभा से जनसूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत लगाई थी। इस आरटीआई का जवाब विधानसभा से मिला तो उसमें ये चौकानें वाली बातें सामने आई।
हरियाणा विधानसभा द्वारा जो जानकारी दी गई है,उसके मुताबिक एमएलए होस्टल में विधायक को मात्र 200 रूपये प्रतिमाह किराए पर फ्लैट मिल रहा है, जबकि मात्र 50 रूपये महीने में सर्वेंट क्र्वाटर दिया जा रहा है। यही नहीं, सैक्टर-3 में विधायकों को लग्जरी फ्लैट के लिए बिना गैराज एक हजार व गैराज सहित 1200 रूपये किराए पर दिया जा रहा है। बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि कोरोना की वजह से हरियाणा में लोगों की आर्थिक हालत काफी खराब हुई हैं, मगर इसके बावजूद विधानसभा में विधायकों के खर्चे पर कोई कमी नहीं आई है।


ये हैं विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के वेतन और खर्चे:-
-विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को हर माह 60 हजार रूपये वेतन।
-स्पीकर व डिप्टी स्पीकर को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 60 हजार प्रति माह भत्ता।
-टेलीफोन के लिए 15 हजार रूपये का बजट।
-ऑफिस खर्च 20 हजार रूपये प्रति माह।
-सत्कार भत्ता 25 हजार रूपये प्रति माह।
-डेली भत्ता 30 हजार प्रति माह।
-पीटी ग्रांट छोटा अनुदान 25 लाख रूपये।
-मुफ्त यात्रा भत्ता प्रति वर्ष तीन लाख रूपये।
-मोटर कार लोन 20 लाख रूपये।
-गृह ऋण 60 लाख रूपये।
-स्पीकार को सालाना ग्रांट 7 करोड़ रूपये।
-डिप्टी स्पीकर को सालाना ग्रांट साढ़े 5 करोड़ रूपये।

विधायकों के वेतन और खर्चें:-
-प्रति माह वेतन 40 हजार रूपये।
-डेली भत्ता 30 हजार रूपये प्रति माह।
-विधानसभा क्षेत्र भत्ता 60 हजार रूपये।
-ऑफिस खर्च 25 हजार प्रति माह।
-सत्कार भत्ता 10 हजार रूपये प्रति माह।
-प्रत्येक सत्र में शामिल होने पर 15 हजार रूपये खर्च।
-टेलीफोन खर्च 15 हजार रूपये प्रति माह।
-हरियाणा से बाहर जाने पर 5 हजार रूपये प्रतिदिन।
-मेडिकल सुविधा गु्रप, ऑफिसर की तर्ज पर मिल रही।
-20 लाख मोटर कार लोन सुविधा।
-हाउस लोन 60 लाख की सुविधा।
-10 लाख मकान रिपेयर की सुविधा।
-रेल एवं हवाई यात्रा प्रथम श्रेणी की सुविधा।
-18 रूपये प्रति किलोमीटर सड़क यात्रा भत्ता।
-3 लाख रूपये हर साल मुफ्त यात्रा भत्ता।
-छोटी ग्रांट 15 लाख रूपये सालाना।
-लेपटॉप की सुविधा।


Related posts

रोटरी क्लब संस्कार ने धूमधाम से मनाई अपनी Thanks Giving

Metro Plus

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर धूमधाम से मनाएगा दशहरा का पर्व: राजेश भाटिया

Metro Plus

छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रशिक्षण के लिए मानव रचना और अमृता हॉस्पिटल आगे आया!

Metro Plus